चोलनार बलास्ट में शामिल नक्सली ने किया आत्मसमर्पण, मलंगीर दलम में था सक्रिय

दन्तेवाड़ा@ जिले के किरन्दुल थाना क्षेत्र से पोदीया उर्फ “गांधी बड्डे” जनमिलिशिया नक्सली सदस्य के आत्मसमर्पण करने की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार आत्मसमर्पित नक्सली चोलनार ब्लास्ट में भी शामिल रह चुका है।
आत्मसमर्पण के दौरान दन्तेवाड़ा पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने आत्मसमर्पित नक्सली पोदीया उर्फ “गांधी बड्डे” को 10 हजार रुपये की दी प्रोत्साहन राशि प्रदान की। पोदीया उर्फ “गांधी बड्डे” आत्मसमर्पित नक्सली मलंगीर दलम में था वर्षो से सक्रिय था। जिसने आज किरन्दुल पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर मुख्य धारा से जुड़ने की इच्छा प्रकट की।