मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए दवाईयों का पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश कमिश्नर ने ली संभागीय अधिकारियों की बैठक
जगदलपुर। बस्तर संभाग के कमिश्नर श्री अमृत कुमार खलखो ने गर्मियों में संभाग के सभी शहरों और गांवों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चत करने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने स्थापित हैण्डपम्पों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और बिगड़े हैण्डपम्पों को तुरंत सुधारने के निर्देश दिए। बैठक में नलजल योजनाओं और स्पॉट सोर्स योजनाओं की भी जानकारी ली।
कमिश्नर श्री खलखो ने ग्रीष्मकालीन बीमारियों के रोकथाम के लिए अभी से समुचित उपाय करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि लोगों खासकर ग्रामीणों को ग्रीष्मकाल के दौरान होने वाली बीमारियों जैसे उल्टी-दस्त, लू आदि के रोकथाम के उपायों की जानकारी दी जाए। इन बीमारियों के इलाज के लिए स्वास्थ्य अमले को मुस्तैद रखा जाए। प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मौसमी बीमारियों के इलाज से संबंधित दवाईयों का पर्याप्त भण्डारण करने के निर्देश दिए गए।
कमिश्नर ने नये शिक्षा सत्र शुरू होने के पहले स्कूल भवनों की मरम्मत कराने और वहां बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करने के निर्देश दिए। उन्होंने भवन विहीन और शिक्षक विहीन स्कूलों की जानकारी तैयार करने के निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने शिक्षा का अधिकार के तहत ज्यादा से ज्यादा बच्चों का स्कूलों में दाखिला कराने के निर्देश दिए। बैठक में ऊर्जा, जल संसाधन, कृषि, वाणिज्य एवं उद्योग, मछली पालन एवं पशुपालन, लोक निर्माण विभाग, नगरीय प्रशासन विभाग, खनिज, महिला एवं बाल विकास विभाग, आदिवासी विकास विभाग के पूर्व स्वीकृत कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में उपायुक्त श्री जदुबीर राम सहित सभी विभागों के संभाग स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कमिश्नर श्री खलखो ने ग्रीष्मकालीन बीमारियों के रोकथाम के लिए अभी से समुचित उपाय करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि लोगों खासकर ग्रामीणों को ग्रीष्मकाल के दौरान होने वाली बीमारियों जैसे उल्टी-दस्त, लू आदि के रोकथाम के उपायों की जानकारी दी जाए। इन बीमारियों के इलाज के लिए स्वास्थ्य अमले को मुस्तैद रखा जाए। प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मौसमी बीमारियों के इलाज से संबंधित दवाईयों का पर्याप्त भण्डारण करने के निर्देश दिए गए।
कमिश्नर ने नये शिक्षा सत्र शुरू होने के पहले स्कूल भवनों की मरम्मत कराने और वहां बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करने के निर्देश दिए। उन्होंने भवन विहीन और शिक्षक विहीन स्कूलों की जानकारी तैयार करने के निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने शिक्षा का अधिकार के तहत ज्यादा से ज्यादा बच्चों का स्कूलों में दाखिला कराने के निर्देश दिए। बैठक में ऊर्जा, जल संसाधन, कृषि, वाणिज्य एवं उद्योग, मछली पालन एवं पशुपालन, लोक निर्माण विभाग, नगरीय प्रशासन विभाग, खनिज, महिला एवं बाल विकास विभाग, आदिवासी विकास विभाग के पूर्व स्वीकृत कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में उपायुक्त श्री जदुबीर राम सहित सभी विभागों के संभाग स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
703494 487885I like your writing style truly loving this internet site . 30396
211867 384848Respect to web site author , some wonderful entropy. 350989
474199 162930Why didnt I take into consideration this? I hear exactly what youre saying and Im so happy that I came across your weblog. You really know what youre talking about, and you produced me feel like I really should learn more about this. Thanks for this; Im officially a huge fan of your blog 92371
93432 210932Some truly wonderful content material on this internet web site , appreciate it for contribution. 361312