चैम्बर ऑफ कॉमर्स पहुंचे बैदुराम, मिले व्यापारियों से, बस्तर कि आवाज दिल्ली पहुंचेगीं, मोदी के नाम करें बस्तर की सीट- बैदुराम कश्यप

सीजीटाइम्स। 02 अप्रैल 2019
जगदलपुर। बस्तर लोकसभा चुनावी समर में संघर्ष तेज होता जा रहा है। भाजपा के प्रत्याशी बैदुराम कश्यप आज बस्तर चैम्बर ऑफ कॉमर्स भवन पहुचें व चैम्बर के व्यापारियों से समर्थन मांगा। बैदुराम ने कहा कि बस्तर की सीट मोदी जी के नाम करें।
आज शाम लोकसभा प्रत्याशी बैदुराम ने बस्तर चैम्बर ऑफ कॉमर्स भवन पहुच कर वहॉं व्यापारियों से मुलाकात की और जीत के लिए समर्थन व आशीर्वाद मांगा।श्री कश्यप ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा नेत्तृव में बस्तर की आवाज दिल्ली तक पहुचानें मुझे चुना है व प्रत्याशी बनाया है। राष्ट्र हित को सर्वोपरि मानने वाली भाजपा को चुने और बस्तर की लोकसभा सीट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम करें।श्री कश्यप ने कहा कि मैं बस्तर की आवाज बनूंगा, मुझे अवसर प्रदान करें।
चैम्बर भवन में आयोजित कार्यक्रम को पूर्व मंत्री केदार कश्यप, किरण देव, शरद अवस्थी ने भी संबोधित किया और भाजपा के पक्ष में मतदान कर मोदी के नेत्तृव में पुनः देश में सरकार बनाने अपील की। इस मौके पर पूर्व विधायक संतोष बाफना, चैम्बर अध्यक्ष किशोर पारेख, संतोष जैन, शैलेन्द्र भदौरिया, संग्राम सिंह राणा, बी जयराम, सुरेश गुप्ता सहित व्यापारीगण उपस्थित थे।