पुलिस नक्सली-मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, भारी मात्रा में नक्सल सामाग्री बरामद

नारायणपुर। जिले के कलेपाल ग्राम के समीप नक्सलियों की पतासाजी में निकली डी आर जी के दल पर नक्सलियों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने मोर्चा संभालते हुये जवाबी कार्यवाही की। नक्सली जंगलों की आड़ लेकर भाग निकले। सर्चिंग में एक नक्सली के शव के साथ एक हथियार बरामद की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह पुलिस को नक्सलियों के स्माल एक्शन टीम की बेनूर चिनारू और किलेपाल में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के मंसूबे से रेकी करने की सूचना मिली थी। मिली सूचना के आधार पर नारायणपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए डी आर जी की एक टुकड़ी छोटी को रवाना किया गया था।

कलेपाल गांव के पास पुलिस पार्टी के पहुंचते ही नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। जिसके जवाब में डी आर जी की पार्टी ने भी जवाबी फायरिंग खोल दी। 10 मिनट की फायरिंग के बाद नक्सली घने जंगलों की आड़ लेकर भाग खड़े हुए।

तकरीबन 10 मिनट चली ताबड़तोड़ मुठभेड़ के बाद पुलिस ने इलाके की सर्चिंग किया जिसमें मुठभेड़ स्थल से एक नक्सली का शव और हथियार बरामद किया गया है। मारे गए नक्सली का नाम सोमा वड्डे है। मुठभेड़ की पुष्टि नारायणपुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने की है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

4 thoughts on “पुलिस नक्सली-मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, भारी मात्रा में नक्सल सामाग्री बरामद

  1. 335641 562999As I web web site possessor I believe the content matter here is rattling magnificent , appreciate it for your hard work. You must maintain it up forever! Greatest of luck. 505188

  2. 712989 236718You need to indulge in a contest for one of the greatest blogs more than the internet. Ill suggest this internet site! 610091

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!