छत्तीसगढ़राजनीति

हार के डर से घबराई कांग्रेस बैकफुट मेंं, सहमे कांग्रेसी नेता अनर्गल बयानबाजी में उतरे, आईने में दिखता है मोदी का देशभक्त चेहरा – केदार

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

सीजीटाइम्स। 02 अप्रैल 2019

जगदलपुर। जनता से बारम्बार झूठे वादे करने वाली कांग्रेस लोकसभा चुनाव में स्पष्ट दिखाई पड़ रही अपनी पराजय के डर से हड़बड़ा गई है। कांग्रेस बैकफुट में है, और उनके नेता हार के भय से बेहाल होकर अनाप शनाप बयान दे रहे हैं। पूर्व शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने कड़ा प्रतिरोध करते हुए कहा कि आईने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सच्चे देशभक्त व देश को मजबूत नेतृत्व देने वाला चेहरा नजर आता है। जिसके मजबूत हांथो मे देश के सीमाएं सुरक्षित है और दुशमन दुम दबाए बैंठे हैं।

श्री कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को आईना भेजा है, ऐसा करके मुख्यमंत्री ने स्वयं अपना ही उपहास कराया है। जय – पराजय की परवाह किये बिना राष्ट्र के हित में कड़े फैसले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मेदी ही ले सकते हैं। पुलवामा में हुए आंतकी हमले के बाद पाकिस्तान की सीमा पार कर भारत की वीर वायु सेना ने एयर स्ट्राईक कर आंतकवादी कैम्पो को उड़ाया। हमारी वायु सेना ने दुशमन के लड़ाकू विमानो को मार गिराया। इसके पहले दुशमन के घर में घुसकर सेना ने सर्जिकल स्ट्राईक की थी। यह सब प्रधानमंत्री श्री मोदी के कड़े नेतृत्व व इरादो से संभव हुआ।

श्री कश्यप ने कहा कि महज राजनीति के राजनीतिक सुचिता को तार तार करना कांग्रेस पार्टी की पुरानी आदत है। तीन माह पुरानी कांग्रेस राज्य सरकार को पहले अपने गिरेबांन में झांकना चाहिए। जिसने छत्तीसगढ़ की जनता से विधानसभा चुनाव में झुठे वादे कर छल किया। प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने गरीब व आदीवासियों को मिलने वाला मुफ्त नमक व चना तक छिन लिया है। गरीब किसान, युवा बेरोजगार, आंगबाड़ी कार्यकर्ता, मेहनती मितानीन, दैनिक वेतन भोगी कर्मी, इन सभी से कांग्रेस ने झूठ बोल सत्ता पाई और सत्तासीन होने के बाद वादे से मुकर गये। यही कांग्रेस का असली चेहरा है, जिसे जनता देख रही है और अब जनता ही झूठी कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में उनके कारनामों का आईना दिखाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!