सैकड़ों नगर सैनिकों ने रैली निकालकर दिया मतदान का संदेश

Ro. No. :- 13171/10

सीजीटाइम्स। 03 अप्रैल 2019

जगदलपुर। बस्तर लोकसभा निर्वाचन में सभी नागरिकों को अपने मताधिकार के उपयोग संदेश देने के लिए आज सैकड़ों नगरसैनिकों ने जगदलपुर में रैली निकाली। यह रैली लालबाग से प्रारंभ हुई और इसके बाद सिटी कोतवाली, गोलबाजार, गुरुनानक चैक, पनामा चैक, अग्रसेन चैक, गुरु गोविंद सिंह चैक, कोर्ट तिराहा, कलेक्टोरेट, कमिश्नर कार्यालय, चांदनी चैक, शहीद पार्क, केन्द्रीय सहकारी बैंक मार्ग, पुलिस पेट्रोल पम्प होते हुए वापस लालबाग पहुंची।

इस दौरान नगर सैनिकों ने करें राष्ट्र का उत्थान, जरूर करें 11 अप्रैल को मतदान, वोट की ताकत अपार, बनती इससे मजबूत सरकार, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, थोड़ी देर के लिए छोड़ो दुकान, वोट भी डाल के आवो श्रीमान, वोट की कीमत कभी नहीं लेंगे, हम वोट जरूर देंगे, उत्साह है भरपूर वोट हम देंगे जरूर, लोकतंत्र है हमसे, वोट करेंगे गर्व से, युवा हो तुम देश की शान, जागो उठो करों मतदान जैसे नारों के साथ लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। रैली का नेतृत्व जिला सेनानी श्री संतोष कुमार मार्बल ने किया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!