छत्तीसगढ़राजनीति

भाजपा काम करती है और कांग्रेस सिर्फ वायदे, बैदू व बाफना ने किया सघन जनसम्पर्क, गांव-गांव में हुआ स्वागत

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

सीजीटाइम्स। 05 अप्रैल 2019

जगदलपुर। लोकसभा चुनाव में जीत का परचम लहराने प्रत्याशी प्रचार – प्रसार में दिन रात एक कर रहे हैं। भाजपा लोकसभा प्रत्याशी बैदूराम कश्यप ने आज पूर्व विधायक संतोष बाफना के साथ दरभा क्षेत्र व जगदलपुर ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्रों का सघन दौरा किया व ग्रामीण मतदाताओं से समर्थन व वोट मांगा। बैदूराम ने कहा कि बस्तर सहित छ.ग. व देश के विकास के लिए भाजपा का साथ दें।

आज भाजपा प्रत्याशी बैदूराम व पूर्व विधायक संतोष बाफना मावलीपदर, चिंगपाल, कोयनार, नानगुर, बाबुसेमरा, करनपुर, आदि गांव में चुनावी चौपाल व सभाएं कर गांव सहित ग्रामीणों की समस्याएं जानी व लोकसभा चुनाव में कमल निशान को चुनने व वोट देने कहा, वहीं कुछ गांव में लगे हाट बाजार में छोटी – छोटी सभाएं कर प्रचार किया। बैदूराम कश्यप ने कहा कि आप सभी ने छ.ग. में पिछले 15 वर्षों में भाजपा सरकार का शासन व उनके विकास कार्य को देखा है। नरेन्द्र मोदी की केन्द्र सरकार ने बीते पांच वर्षों में देश की सुरक्षा के लिए कड़े फैसले लिए हैं। कांग्रेस की कथनी करनी को अब जनता जान गई है। लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करें।

पूर्व विधायक श्री बाफना ने कहा कि भाजपा काम करती है और कांग्रेस वायदे। यही दोनो पार्टियों के बीच का मूल अंतर है। गरीबो का चना व नमक नई नवेली कांग्रेस राज्य सरकार ने बन्द कर दिया है। गरीबों के हित की सिर्फ बात करना ही सबकुछ नही होता। झूठे वायदों का जवाब ग्रामीण भाई भाजपा के पक्ष में मतदान करके दें और प्रचार – प्रसार के लिए भी आगे आएं। आज देर शाम तक जन सम्पर्क में जुटे बैदूराम व श्री बाफना का ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह स्वागत किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!