सीजीटाइम्स। 05 अप्रैल 2019

जगदलपुर। लोकसभा चुनाव की मतदान तिथि को अब गिनती के दिन ही शेष रह गये हैं।भाजपा का प्रचार-प्रसार तेज करते हुए निवृतमान बस्तर सांसद दिनेश कश्यप ने आज बस्तर ब्लाक के दर्जन भर से अधिक गांव का दौरा किया व छोटी – छोटी सभाएं कर ग्रामीणों से भाजपा प्रत्याशी बैदूराम कश्यप को विजयी बनाने व केन्द्र में फिर नरेन्द्र मोदी की सरकार बनाने अपील की।

बालेंगा, दुबेउमरगांव, मावलीगुड़ा, खोरखोशा, शीतलावण्ड, पीपलावण्ड आदि गांव में पहुचे दिनेश कश्यप ने घर – घर जाकर भाजपा के लिए वोट मांगा। ग्रामीणों की बैठक व छेटी – छोटी सभाएं लेकर श्री कश्यप ने कहा कि बीते 15 सालों में प्रदेश में रही भाजपा की सरकार ने गांव, शहर, हर क्षेत्र में विकास के कार्य हुए। सड़कें, बिजली, पानी, बच्चों के लिए स्कूल आज हर गांव में है। भाजपा के विकाश के काम दिखाई देते हैं, उन्हे बताने की आवश्यकता नही पड़ती। वर्तमान लोकसभा चुनाव देश की दशा दिशा तय करने वाला है।

भाजपा प्रत्याशी बैदू राम कश्यप को बस्तर लोकसभा सीट पर विजयी बनाकर देश में फिर नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मजबूत केन्द्र सरकार बनाने मतदान करें। सांसद श्री कश्यप ने जामगुड़ा, बागमोहलई, इच्छापुर, रेटावण्ड, कुदालगांव में भी प्रचार – प्रसार किया। इस मौके पर योगेन्द्र पाण्डे, रामानन्द मिश्रा, मनीराम कश्यप, पिन्टु साव, नरेन्द्र जोशी सहित कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

6 thoughts on “सांसद दिनेश ने संभाला मोर्चा, बैदू के लिए मांगा वोट, गांव-गांव में सभाएं लेकर सांसद ने किया प्रचार”
  1. 415727 969730You produced some decent points there. I looked on-line to the concern and discovered most individuals will go along with along with your internet website. 736115

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!