“सर्व हिन्दु समाज” ने ‘हिन्दू नववर्ष’ पर निकाली भव्य शोभायात्रा

सीजीटाइम्स। 06 अप्रैल 2019
जगदलपुर। शहर के हृदय स्थल स्थित सिरहासार चौक से हिन्दु नववर्ष के अवसर पर आज सर्व हिन्दु समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के विभिन्न संगठन व सैकडों युवा शामिल हुए। शोभायात्रा मिताली चौक स्थित हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर संजय बाजार, चांदनी चौक, स्टेट बैंक चौक से गोलबाजार होते हुए सिरहासार पहुंची। इस बीच विभिन्न समाज प्रमुखों द्वारा स्वागत एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई।
जिसके पश्चात हनुमान मंदिर में आरती करने के बाद सर्व हिन्दु समाज द्वारा वहां उपस्थित जनमानस को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान सर्व हिन्दु समाज के सचिव एल. ईश्वर राव, अशोक अरोरा, नरेन्द्र पाणिग्राही, सुबोध शुक्ला, विजय भारत, सरिता यादव, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, ब्रिजेश शर्मा, लक्ष्मण झा, कृष्णा पाण्डेय, आदित्य दीक्षित, आशु आचार्य, स्वप्निल तिवारी, मलय झा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व जनमानस मौजूद रहे।