सर्चिंग के दौरान जवानों ने बरामद किए 6 जिंदा टिफिन-बम, सुरक्षा बलों की मुस्तैदी से टला बड़ा हादसा

Ro. No. :- 13171/10

कांकेर। जिले के कोड़ेकुर्सी थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने माओवादियों के नापाक मंसूबों को नाकामयाब करने में कामयाबी हासिल की है। यहां नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने आईईडी प्लांट कर रखी थी लेकिन फोर्स की मुस्तैदी से बड़ा हादसा टल गया। दरअसल, सर्चिंग के दौरान जवानों ने 6 जिंदा टिफिन बम बरामद किए हैं। जिसे समय रहते जवानों द्वारा निष्क्रिय कर दिया गया।

पुलिस अधीक्षक कांकेर कन्हैया लाल ध्रुव ने बताया कि सुरक्षा बल के जवान कोड़ेकुर्सी थाना क्षेत्र के जंगल में सर्चिंग पर निकले थे। इस दौरान ओटेकसा के जंगल में जवानों की नजर कच्ची सड़क के किनारे मिट्टी के भराव पर पड़ी। संहेद होने पर जवानों ने बम निरोधक दस्ते को बुलाया और मौके की सूक्ष्मता से जांच कराई।

बम निरोधक दस्ते ने मौके से जमीन के नीचे दबे 6 टिफिन बम बरामद किए। इन टिफिन बमों में 12 कि.ग्रा. का एक, 10 कि.ग्रा के दो और 5-5 कि.ग्रा के 3 बम हैं। जिसे जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने प्लांट किया गया था। सर्चिंग के दौरान सुरक्षा बलों का अगर पैर इसमें पड़ता दो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। बहरहाल, जवानों की सतर्कता ने एक बड़ा हादसा टल गया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!