सीजीटाइम्स। 07 अप्रैल 2019
जगदलपुर। लोकसभा चुनाव के लिए मतदान को सिर्फ चार दिन ही शेष हैं। राजनैतिक दलें व प्रत्याशियों ने चुनावी प्रचार- प्रसार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आज भाजपा लोकसभा प्रत्याशी बैदूराम कश्यप ने कोण्डागांव शहर में जनसंपर्क करने के बाद जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का तुफानी दौरा किया बड़ी सभाएं की, मंदिरों में मत्था टेका और गरीबों का नमक व चना छीनने वाले कांग्रेस को करारा जवाब देने भाजपा को चुनने व वोट देने कहा।
जन-जन से सम्पर्क साधना, यह एक मंत्र राजनैतिक दल व प्रत्याशी निरन्तर अमल कर रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी बैदू राम कश्यप ने कोण्डागांव शहरी इलाकों में जनसम्पर्क किया घरों व दुकानों में जाकर आमजन से वोट मांगा, ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े कनेरा, चिलकुटी, पल्लीगांव, श्यामपुर आदि में छोटी- छोटी सभाएं व गांव के मंदिरों में दर्शन पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। ग्राम माकड़ी में एक बड़ी सभा को संबोधित करते हुए बैदूराम ने कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव देश के लिए निर्णायक चुनाव है। प्रत्येक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने मताधिकार का उपयोग सोच समझ कर करें। कांग्रेस का घोषणा पत्र उनके इरादों को जाहिर करता है। देशद्रोह का कानून कांग्रेस खत्म करना चाहती है। देश की जनता व हमारे वीर सैनिकों का मनोबल तोड़ने का काम कांग्रेस कर रही है। दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के दुश्मनों को उनके घर में घुस कर मार रहे हैं। आतंकवादी कैम्पों को हमारी वायुसेना ने उड़ा दिया। राष्ट्र की सच्ची सेवा मोदी सरकार में ही संभव है। बैदू ने कहा कि भाजपा को अपना मत देकर केन्द्र में मोदी की मजबूत सरकार बनावें। आज जनसम्पर्क व ग्रामीण क्षेत्रों के प्रचार कार्यक्रम में लता उसेंडी, मनोज जैन, जितेन्द्र सुराना सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
178335 785695There is noticeably a great deal of money to recognize about this. I assume youve created certain good points in functions also. 578561
665016 94678Perfectly written topic material , thanks for selective info . 383606
971226 537307so facebook recommended me the pages food and eating ,,, yeah Im obese|HasmAttack| 682988
455255 545399This really is truly intriguing, Ill take a look at your other posts! 645684
981518 41507Yay google is my king aided me to find this outstanding web site! . 119505