सीजीटाइम्स। 08 अप्रैल 2019
जगदलपुर। आज पूरा देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ खड़ा है। फिर से केन्द्र में मोदी सरकार बनाने देशवासी एकमत है। पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि सरकारें दृढ़ इच्छाशक्ति से चलती है। यह श्री मोदी की लीडरशीप की क्षमता है कि आंतकियों के पनाहगार पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक व एयर स्ट्राइक हुई। भारत की ताकत दिखी इसलिये पाकिस्तान से वीर पायलट अभिनंदन को छोड़ा गया। देश में फैल रहा नक्सलवाद व आंतकवाद ऐसे ही ट्रीटमेंट से सुधरेगा।
बस्तर में लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिये आये पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आहुत पत्रवार्ता में कहा कि भाजपा शासन के 15 साल का बस्तर कांग्रेस के 55 साल के बस्तर से बेहतर है। राष्ट्रद्रोह को हटाने की घोषणा करने वाली कांग्रेस विकास की कल्पना नही कर सकती। नमक व चना वितरण को बंद कर कांग्रेस गरीब आदिवासियों को कुपोषण के दरवाजे पर ले जा रही है। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 100 दिन के शासन में कांग्रेस सरकार ने सभी विकास कार्या व जनहित की योजनाओं को ठप कर दिया है। पैसे की कमी बता कर साजिश की जा रही है। आमजन के पेट से जुड़ी योजनायें, गरीब, विधवा, बुजुर्गों के पेंशन बंद हो रहे हैं। कर्मचारियों को वेतन के लाले पड़ गये हैं। यह कांग्रेस सरकार कुप्रबंधन है। प्रदेश की वित्तीय व्यवस्था चरमरा गयी है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि शराब बंदी की कसमें खाने वाली कांग्रेस ने सत्ता पाते ही शराब की कीमतें दोगुनी कर दी। स्मार्ट कार्ड व आयुष्मान स्वास्थय योजना को बंद कर छत्तीसगढ़ वासियों को जिला अस्पतालों के भरोसे कर दिया है। पिछले 15 साल के भाजपा शासन में राज्य को विकास की नई ऊचाईयां मिली। वहीं तीन माह के कांग्रेस शासन ने प्रदेश को कर्ज में डूबो दिया। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा पराजित हुई, अब जनता को इसका पश्चाताप हो रहा है। इस लोकसभा चुनाव में लोग आगे बढ़ कर भाजपा को चुनेंगे व केन्द्र में मोदी सरकार फिर स्थापित होगी। आज प्रेसवार्ता में बस्तर सांसद दिनेश कश्यप, पूर्व मंत्री केदार कश्यप, पूर्व विधायक संतोष बाफना, प्रदेश महामंत्री डॉ. सुभाऊ कश्यप, श्री निवासराव मद्दी, किरण देव आदि भी उपस्थित थे।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
814779 884724Pretty! This was a genuinely great post. Thank you for your provided information. cool desktop 1768
494623 859202Wow, awesome blog structure! How long have you been running a weblog for? you produced blogging look straightforward. The total look of your internet site is great, let alone the content material material! 137255
324323 366651Spot on with this write-up, I truly believe this website needs considerably far more consideration. Ill probably be again to read significantly much more, thanks for that information. 887837
933172 506037Maintain in touch whilst functioning from your own home office with out all with the hassle of purchasing or procurment costly office equipment. Debtors are allowed to apply with their a bad credit score background whenever. 591551