पारिवारिक संवेदनाओं के बीच मतदान का महत्व समझाने पहुंचे भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष “विद्याशरण तिवारी”

सीजीटाइम्स। 11 अप्रैल 2019
जगदलपुर। लोकसभा निर्वाचन के दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष “विद्याशरण तिवारी” पारिवारिक संवेदनाओं व दुख की घड़ी से परे अपने बहुमूल्य वोट का महत्व समझाते हुए वोट करने मतदान केन्द्र पहुंचकर जागरूकता का परिचय दिया।
ज्ञात हो कि विगत कुछ दिन पूर्व ही विद्याशरण तिवारी के छोटे भाई “दुर्गाशरण तिवारी” का निधन हो गया था। जिसके पश्चात पारिवारिक शोक में व्याप्त होने के बाद भी विद्याशरण तिवारी ने अपने कर्तव्य का निर्वाहन करते हुए अपना बहुमूल्य वोट दिया।