सीजीटाइम्स। 11 अप्रैल 2019

जगदलपुर। लोकसभा निर्वाचन के पहले चरण में आज गुरुवार को बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हो गया। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त अनंतिम आंकड़ों के अनुसार बस्तर संसदीय क्षेत्र के आठ विधानसभा क्षेत्रों में 57 प्रतिशत मतदान हुआ है। यह अनंतिम आंकड़े हैं। अभी सभी मतदान दल वापस नहीं आए हैं। कल सुबह तक मतदान दलों के पहुंचने पर मतदान के इस आंकड़े में परिवर्तन संभावित है।

बस्तर संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले आठ विधानसभा क्षेत्रों में स्थापित 1879 मतदान केन्द्रों में पहुंचकर मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया। बस्तर के शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में सुबह से ही ग्रामीण वोट देने के लिए पहुंचने लगे। स्कूली और महाविद्यालयीन परीक्षाएं, शादी-ब्याह और तेंदूपत्ता संग्रहण का समय होने के बावजूद युवा से लेकर बुजुर्ग मतदाताओं ने मतदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त अनंतिम आंकड़ों के अनुसार पूरे लोकसभा क्षेत्र में लगभग 57 फीसदी से अधिक मतदान का अनुमान है। सभी मतदान दलों के वापस आने के बाद मतदान प्रतिशत में परिवर्तन संभावित है। शाम 5 बजे तक मिली जानकारी के अनुसार कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र में 65 फीसदी, नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र में 50 फीसदी, बस्तर विधानसभा क्षेत्र में 70.08 फीसदी, जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में 68 फीसदी, चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में 67 फीसदी, दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 43 फीसदी, बीजापुर विधानसभा क्षेत्र में 33 फीसदी और कोंटा विधानसभा क्षेत्र में 30 फीसदी मतदान हुआ।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

8 thoughts on “बस्तरवासियों ने लोकतंत्र के प्रति जताई अपनी आस्था, बस्तर संसदीय क्षेत्र में 57 फीसदी से अधिक मतदान”
  1. 177455 892769I dont normally check out these kinds of websites (Im a pretty shy person) – but even though I was a bit shocked as I was reading, I was surely a bit excited as nicely. Thanks for giving me a big smile for the day 722721

  2. 333727 69825Incredibly best man toasts, nicely toasts. is directed building your own by way of the wedding celebration as a result are supposed to try to be witty, amusing and consequently unusual as nicely as. best mans speech 75684

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!