छत्तीसगढ़

नक्सल भत्ता बंद कर सरकार ने अपनी मंशा व्यक्त की, भूपेश सरकार का यह फैसला पुलिस कर्मियों के साथ छलावा- बाफना

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

सीजीटाइम्स। 20 अप्रैल 2019

जगदलपुर। वर्तमान कांग्रेस सरकार के द्वारा पुलिस कर्मियों को मिलने वाले नक्सल भत्ते को बंद करने के फैसलें पर जगदलपुर विधानसभा के पूर्व विधायक श्री संतोष बाफना जी ने चिंता जाहिर कर भूपेश सरकार के इस फैसले की जमकर भर्त्सना व्यक्त करते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ राज्य का बस्तर संभाग एक अघोषित रणभूमि है। बस्तर में तैनात जवान कभी खेतों की मेड़ पर तो कभी पेड़ों पर लटकते हुए अपनी ड्यटी पूरी करते है। बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात जिला पुलिस बल, छ.ग. सशस्त्र बल, डीआरजी और एसटीएफ के जवान जो रोजाना अपनी जान जोखिम में डालकर बस्तर जैसे अंतिसंवदेनशील नक्सल क्षेत्रों में काम रहे है। जहां लगातार नक्सली गतिविधियां चलते रहती है। जिसके कारण नक्सल क्षेत्रों में तैनात जवानों पर हर समय जान का खतरा मंडराते रहता है। यहाँ केन्द्रीय सुरक्षा बल के साथ जिला पुलिस बल एवं राज्य पुलिस बल के जवानों का भी खून-पसीना बह रहा है। आम नागरिकों के लिए ये पुलिस बल के जवान भुखे पेट रहकर नक्सलियों से लोहा ले रहे है इतना ही नहीं दूरस्थ जंगलों में बारूदी सुरंगों के बीच जान पर खेलकर ड्यूटी कर अपना कर्तव्य का पालन कर रहे है और ये जवान कभी अपना दर्द भी किसी से साझा भी नहीं करते। पुलिस कर्मियों की इस पीड़ा को समझने की बजाय इस काॅग्रेसी सरकार ने नक्सल क्षेत्र में तैनात पुलिस कर्मियों के साथ छलावा करते हुए उनके मनोबल को तोड़ने का काम किया है।

काॅग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में पुलिस कर्मियों के लिए किए गए वादों को भूलकर हमारे सुरक्षा बल के तमाम भाई-बहनों के साथ छत्तीसगढ़ काॅग्रेस की सरकार ने नक्सल भत्ता बंद कर उनके पेट पर लात मारने का काम किया है। यही काॅग्रेस की सरकार चुनाव के वक्त अपने आप को पुलिस कर्मियों का हितैषी बताती थी । लेकिन इनकी मंशा पुलिस कर्मियों के विरूद्ध लिये गये नक्सल भत्ता बंद करने इस फैसले से जाहीर होती है। हमारी पूर्ववर्ती सरकार के द्वारा पुलिस कर्मियों के लिये गये फैसले में अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में कार्यरत् पुलिस बल को 50 फीसदी, संवदेनशील क्षेत्रों कार्यरत् पुलिस बल को 35 फीसदी एवं सामान्य नक्सल प्रभावित इलाके में काम कर रहे पुलिस बल को 15 फीसदी नक्सल भत्ता उनकी हौंसला अफजाई के रूप में दिया जाता था । श्री बाफना ने वर्तमान सरकार को अगाह करते हुए कहा कि भूपेश सरकार को इस फैसलें को वापस लेकर हमारे पुलिस के भाई-बहनों को जो मामूली सी राशि जो नक्सल भत्ते के रूप में दी जाती है उसे फिर से लागू करना होगा। अगर इस फैसले को वापस नहीं लिया जाता तो वृहत् स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!