बीजापुर व चेरला पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, 02 नक्सली ढेर, मौके से 2 हथियार, कार्डेक्स वायर, नक्सल साहित्य व अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद

Ro. No. :- 13171/10

सीजीटाइम्स। 22 अप्रैल 2019

बीजापुर। थाना पामेड़ क्षेत्रान्तर्गत सीमावर्ती क्षेत्र में संचालित अंतराज्यीय नक्सली अभियान में जिला पुलिस बल बीजापुर एवं चेरला पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में कंवरगुट्‌टा एवं दामावरम के बीच जंगलों में दिनांक 21.04.2019 के प्रातः 06.00 से 7.00 बजे के मध्य हुये मुठभेड़ में 02 नक्सली को मार गिराया गया। मौके से सर्च के दौरान 01 नग 12बोर बंदूक, 01 नग भरमार बंदूक, कार्डेक्स वायर, 12 बोर के राउण्डस, खाली खोखे, नक्सली वर्दी, पिट्‌ठू, नक्सली साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया।

दिनांक 20.04.2019 को चेरला पुलिस एवं बीजापुर पुलिस पार्टी देर रात अभियान पर रवाना हुई थी । अभियान के दौरान कंवरगुट्‌टा एवं दामावरम के बीच जंगलों में पुलिस नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 01 महिला एवं 01 पुरूष नक्सली को मार गिराने में पुलिस को सफलता मिली।

मारे गये नक्सलियों का शिनाख्त मिलिशिया सदस्य के रूप में हुई ।

1. मडकम बंडी , 32साल निवासी मिनागट्‌टा
2. माड़वी लच्छू, 28 साल निवासी मिनागट्‌टा,

पी.एम. उपरान्त परिजनों को मृत नक्सलियों का शव सुपुर्द किया जायेगा।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!