बस्तर पुलिस अधीक्षक द्वारा लंबे अंतराल बाद थाना सहित रक्षित केंद्र में तैनात अधिकारियों को नयी जिम्मेदारी देने के साथ ही थानों की सर्जरी की

Ro. No. :- 13171/10

सीजीटाइम्स। 23 अप्रैल 2019

जगदलपुर। बस्तर पुलिस अधीक्षक डी श्रवण के द्वारा लबे समय के बाद थाना के साथ ही रक्षित केंद्र में तैनात अधिकारियों को नई जिम्मेदारी देने के साथ ही थानों की सर्जरी कर दिया है। जिसमे लबे समय से रक्षित केंद्र में तैनात एम्बोज कुजूर को लोहंडीगुडा का प्रभार दिया गया है तो वही लोहडीगुड़ा थाना प्रभारी राजेन्द्र सिन्हा को करपावड, राजेश मरई को रक्षित केंद्र से हटाकर उसे मारडूम थाना, मारडूम थाना प्रभारी कौशलेंद्र देवांगन को रक्षित केंद्र जगदलपुर, सुरेंद्र बघेल को थाना करपावड से बोधघाट, देवराम भास्कर को रक्षित केंद्र से चौकी पखनार, रामप्यारे पटेल को रक्षित केंद्र से चित्रकोट, पीयूष बघेल को डीआरजी 4 से थाना कोतवाली, कृपाल सिंह गौतम को डीआरजी 3 से बोधघाट, टूमन्न ड़डसेना को डीआरजी 2 से थाना परपा, खोमराज ठाकुर को डीआरजी 1 से नगरनार, अमित सिदार को कोतवाली से रक्षित केंद्र, मनोज तिर्की को बोधघाट से कोडेनार, विकेश चौहान को रक्षित केंद्र से डीआरजी 4, मुकेश सिंह को कोडेनार से डीआरजी 3, विश्वजीत सिंह को सायबर सेल से डीआरजी 2 व भुनेश्वर साहू को चौकी पखनार से डीआरजी 1 भेजा गया है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!