पूरे सीजन में खरीदा जाएगा तेंदूपत्ता, दंतेवाड़ा और सुकमा में तेंदूपत्ता संग्रहण शुरू, चार हजार रूपए मानक बोरा की दर से होगा भुगतान

सीजीटाइम्स। 26 अप्रैल 2019
जगदलपुर। हरा सोना के नाम से मशहूर तेंदूपत्ता की तोड़ाई संभाग के सुकमा और दंतेवाड़ा जिले में शुरू हो गई है। संभाग के अन्य जिलों में भी संग्रहण का काम जल्द शुरू होगा। तेंदूपत्ता संग्रहण को लेकर प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी ने आज वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा भी की। तेंदूपत्ता तोड़ाई का समय और संग्रहण दर को लेकर संग्राहकों में उपजे कतिपय भ्रांतियों के संबंध में वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि तेंदूपत्ता तोड़ाई और संग्रहण के लिए कोई समय-सीमा निर्धारित नहीं की गई है। तेदूंपत्ता के आवक के अनुसार पूरे सीजन में तेंदूपत्ता खरीदा जाएगा। बैठक में स्पष्ट किया गया कि राज्य सरकार के निर्णय के अनुसार संग्राहकोें को इस सीजन में 4000 रूपए प्रति मानक बोरा की दर से पारिश्रमिक का भुगतान किया जाएगा।
वीडियो कान्फ्रेसिंग में बताया गया कि इस सीजन में पूरे प्रदेश में 16 लाख 72 हजार मानक तेंदूपत्ता संग्रहण का अनुमान है। इसमेें से 9 लाख 76 हजार मानक बोरा अग्रिम में निर्वतित हो चुका है। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में बस्तर के मुख्य वन संरक्षक श्री बी.पी. नोन्हारे ने बताया कि बस्तर संभाग में तेंदूपत्ता संग्र्रहण के लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई है। हैसियन बोरा, तारपोलिन,कीटनाशक, स्टेशनरी की समुचित व्यवस्था कर ली गई है। भण्डारण के लिए स्थान भी चिन्हित कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि दंतेवाड़ा और सुकमा जिले में कल से संग्रहण का काम शुरू हो चुका है। आवक के अनुसार जल्द ही दूसरे जिलों में संग्रहण का काम शुरू होगा। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री चतुर्वेदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में तेंदूपत्ता संग्रहण दर 4000 रूपए अन्य पड़ोसी राज्यों की तुलना में सर्वाधिक है, इसलिए पड़ोसी राज्यों से तेंदूपत्ता छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती जिलों में आने की संभावना है। इसलिए अधिकारी इसके रोकथाम के लिए समुचित कार्यवाही करें।