शा. कन्या उ.मा.विद्यालय क्रमांक-2 में कक्षा नवमी व ग्यारहवी का परिणाम घोषित, प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

Ro. No. :- 13171/10

सीजीटाइम्स। 26 अप्रैल 2019

जगदलपुर। संस्था की प्राचार्य द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। जिसमें शाला में प्रथम स्थान पर रही कक्षा नवमी की छात्रा कुमारी प्रेमशीला निषाद 92.16, द्वितीय स्थान पर सुष्मिता थापा 84.5 प्रतिशत व तृतीय स्थान पर चाॅदनी झा 82. प्रतिशत। इसी क्रम में कक्षा ग्यारहवीं में प्रथम स्थान कुमारी पिंकी झा वाणिज्य 79 प्रतिशत, शिखा उपाध्यक्ष गृह विज्ञान 74.6 प्रतिशत, कुमारी ईशा वर्मन विज्ञान 78.2 प्रतिशत, सुष्मिता जोशी कला 61 प्रतिशत रही। संस्था प्रमुख ने सभी छात्राओं को और अधिक मेहनत करने को कहा और अपने उद्बोधन में शाला में चल रहे व्यावसायिक पाठ्यक्रम की चर्चा की गई, साथ ही संस्था से इन्टर्नशीप के लिए गये छात्रओं को प्रमाण-प्रत्र व 1000-1000 रूपए राशि भी दी गई।

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रन्या क्रमांक-2 जगदलपुर में शिक्षा सत्र 2018-19 का कक्षा नवमी एवं ग्यारहवीं की परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। कक्षा नवमी का परीक्षा फल 68 प्रतिशत और कक्षा ग्यरहवी का क्रमशः कला, गृह विज्ञान, गणित में 100 प्रतिशत एवं विज्ञान में 79 प्रतिशत व वाणिज्य में 94.11 प्रतिशत रहा।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!