छत्तीसगढ़

समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने सड़क और पुलों के निर्माण में तेजी लाने दिए निर्देश

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

सीजीटाइम्स। 02 मई 2019

जगदलपुर। कलेक्टर डाॅ. अय्याज तम्बोली ने बस्तर जिले में सड़क और पुलों के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए। बुधवार को कलेक्टोरेट में आयोजित समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग एवं ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण द्वारा निर्माणाधीन सड़क एवं पुलों के साथ ही विद्युत विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।

कलेक्टर ने भानपुरी-नारायणपाल मार्ग एवं दरभा कटेकल्याण मार्ग का निर्माण 30 मई तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। भानपुरी-नारायणपाल मार्ग में विद्युत खंबों की शिफ्टिंग के कार्य तत्परतापूर्वक करने के निर्देश विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता को दिया गया। आसना बकावंड मार्ग चैड़ीकरण के लिए वन विभाग द्वारा अनुमति प्रदान करने हेतु कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कालेंग-नेतानार मार्ग के निर्माण के साथ ही कांगेर नाला में पुल निर्माण के कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने लोहण्डीगुड़ा-कोड़ेनार मार्ग चैड़ीकरण कार्य की समीक्षा भी की।

कलेक्टर ने ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के माध्यम से निर्माणाधीन सड़क और पुलों के निर्माण की समीक्षा करते हुए ककनार में पुल के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने ककनार पुल के निर्माण में हो रहे विलंब पर नाराजगी भी जाहिर की। उन्होंने जगदलपुर एयरपोर्ट विस्तार कार्य की समीक्षा की और स्वीकृत कार्यों को तत्परतापूर्वक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग द्वारा किए जा रहे ग्रामीण विद्युतीकरण सहित गुणवत्तायुक्त विद्युत आपूर्ति हेतु स्थापित किए जा रहे सब स्टेशनों के निर्माण की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने शत-प्रतिशत घरों में विद्युत कनेक्शन प्रदाय करने के निर्देश दिए। उन्होंने कोलेंग क्षेत्र में विद्युतीकरण कार्य को प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बोरीगांव, लेण्ड्रा और परचनपाल में निर्माणाधीन उपकेन्द्रों का कार्य मई माह के अंत तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!