कलेक्टर ने शिक्षा तथा आदिवासी विकास विभाग की समीक्षा की, शैक्षणिक कैलेण्डर 31 मई से पहले तैयार करें- डाॅ. तम्बोली

सीजीटाइम्स। 06 मई 2019

जगदलपुर। कलेक्टर डाॅ. अय्याज तम्बोली ने जिले का शैक्षणिक कैलेण्डर 31 मई तक अनिवार्य रूप से तैयार करने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए हैं। उन्होंने आज कलेक्टोरेट में आयोजित शिक्षा तथा आदिवासी विकास विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि नवीन शिक्षा सत्र के लिए शैक्षणिक कैलेण्डर में वार्षिक, अर्धवार्षिक, तिमाही, मासिक और साप्ताहिक शिक्षा पाठ्यक्रम को शामिल किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि नवीन शिक्षा सत्र 2019-20 15 जून से प्रारंभ हो जाएगा। शाला स्तर पर सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाए और शिक्षा सत्र के पहले दिन से ही अध्यापन कार्य शुरू कर दिया जाए। गणवेश का वितरण 25 जून से पहले करें। उन्होंने आश्रम और छात्रावासों को 15 जून से खोलने तथा 25 जून तक इनमें प्रवेश की प्रक्रिया पूरी कर लेने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी और सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को दिए हैं।

कलेक्टर ने हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्य और वरिष्ठ शिक्षकों को पोषक उच्च प्राथमिक और प्राथमिक शालाओं का साल में कम से कम तीन बार अवश्य भ्रमण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने शाला त्यागी बच्चों की संख्या में कमी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त तक ग्राम सभाओं मंे यह प्रस्ताव पारित कराया जाए कि दसवीं से पहले शाला त्यागी बच्चे ना हो। छात्राओं के शाला त्यागी दर में कमी लाने के लिए महिला शिक्षक उनसे व्यक्तिगत सम्पर्क कर उन्हें स्कूल आने के लिए प्रेरित करें। सभी अनियमित उपस्थित बच्चों का बायोडाटा सभी शालाओं में संधारित किया जाए। कलेक्टर डाॅ. तम्बोली ने कहा कि जिला अधिकारी यह सुनिश्चित करे, कि सभी शिक्षक समय पर नियमित शाला आएं और निर्धारित समय के बाद ही शाला छोड़ें। उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों में प्राचार्य नहीं हैं वहां वरिष्ठतम शिक्षक को ही प्राचार्य का दायित्व दिया जाए। कलेक्टर ने राष्ट्रीय प्रतिभा छात्रवृति के लिए बच्चों को तैयार करने के निर्देश दिए। अल्पसंख्यक छात्रवृति के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी खण्ड स्तर पर शासकीय और निजी स्कूलों की बैठक आयोजित कर जानकारी दी जाए।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!