शासकीय आवास होंगे आॅनलाईन, सभी विभागों से 30 मई तक जानकारी प्रस्तुत करने कलेक्टर के निर्देश

सीजीटाइम्स। 15 मई 2019
जगदलपुर। बस्तर जिले की सभी शासकीय आवासों की जानकारी आॅनलाईन दर्ज की जा रही है। सरकारी आवास की जानकारी आॅनलाइन दर्ज होेने के बाद आवेदन से लेकर आबंटन तक की पूरी प्रक्रिया आॅनलाईन की जाएगी। कलेक्टर डाॅ. अय्याज तम्बोली ने शासकीय आवास के संबंध में आयोजित बैठक में सभी विभाग प्रमुखों को 30 मई तक सभी शासकीय आवासों की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर डाॅ. तम्बोली ने कहा कि शासकीय आवास आबंटन में पूरी पारदर्शिता रहेगी। जो अधिकारी-कर्मचारी जिस स्थान में कार्यरत हैं, उन्हें उसी स्थान पर शासकीय आवास आबंटित किया जाएगा। जो शासकीय कर्मी किसी अन्य स्थान में पदस्थ हैं और जगदलपुर में शासकीय आवास में रह रहे हैं, उनका आबंटन रद्द किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जो शासकीय सेवक सेवानिवृत्त हो चुके हैं, या स्थानांतरित हो चुके हैं और शासकीय आवास खाली करने की सूचना एवं मकानों की चाबी नहीं सौपें हैं, उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। जिन शासकीय कर्मियों का स्वयं का अथवा परिजनों के नाम मुख्यालय के 8 किलोमीटर के दायरे में निजी आवास होने के बावजूद शासकीय आवास में नियम विरुद्ध रुप से काबिज हैं, ऐसे कर्मियों का आवास आबंटन रद्द कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर डाॅ. तम्बोली ने कहा कि जिन आवासों की जानकारी 30 मई तक नहीं मिलेगी, उन आवासों को रिक्त मानकर अन्य शासकीय सेवकों को आबंटित कर दिया जाएगा। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभात मलिक, अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, बस्तर एसडीएम सुश्री दीप्ति गौते सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।