छत्तीसगढ़
“आतंकवाद विरोध दिवस” के अवसर पर आतंकवाद का मुकाबला करने कमिश्नर ने दिलाई शपथ


Ro. No.: 13171/10
सीजीटाइम्स। 21 मई 2019
जगदलपुर। बस्तर संभाग के कमिश्नर अमृत कुमार खलखो ने आज आतंकवाद विरोध दिवस के अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उपायुक्तद्वय जदुबीर राम, एस के सिदार सहित सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।