01-01 लाख के 03 ईनामी नक्सली सहित 07 माओवादियों ने किया बीजापुर-पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण

Ro. No. :- 13171/10

सीजीटाइम्स। 21 मई 2019

बीजापुर। श्रीमान्‌ पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज विवेकानंद सिन्हा के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक गोवर्धन ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशानुसार जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण नीति के किये गये प्रचार-प्रसार एवं नक्सली जीवन शैली से त्रस्त होकर तथा नक्सलियों के खोखली विचारधारा से क्षुब्ध होकर नक्सलवाद छोडने का फैसला कर तथा छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर समाज के मुख्य धारा में जुड़ने के उद्देश्य से पुलिस थाना बेदरे, छसबल 2री वाहिनी सी समवाय कैम्प करकेली, थाना कोतवाली बीजापुर तथा एसआईबी बीजापुर प्रयासों से 07 पुरूष माओवादियों द्वारा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया गया। जिसमें राजू वाचम डीएकेएमएस उपाध्यक्ष भरमार बन्दुक के साथ आत्मसमर्पण किया है। विस्तृत जानकारी निम्नानुसार है –

1. लक्ष्मण वंजामी उर्फ सोनू पिता रघु वंजामी जाति गोड उम्र 29 वर्ष सा0वंजामीपारा
मदपाल थाना मिरतुर जिला बीजापुर (छ.ग.)संगठन में पद :- भैरमगढ़ (मिरतुर) एलजीएस
सदस्य, ईनाम राशि :- 01 लाख (पद पर छ.ग.शासन द्वारा)
वर्ष 2012 में नव आरक्षक महेश उरसा को केशकुतूल में हत्या की घटना में शामिल। 02. केतुलनार (मिरतुर) के सरपंच ओयामी की हत्या में शामिल। 03. भांसी के गोदाम पारा में सहायक आरक्षक मड्‌डा की हत्या की घटना शामिल। 04. दोरली (भांसी) मेन रोड में ट्रक जलाने की घटना में शामिल।

2. नीलकंठ रंजीत उर्फ सुरेश पिता लछीन्दर नीलकंठ उम्र 26 वर्ष जाति तेलगा साकिन कोटेर थाना बीजापुर जिला बीजापुर (छ.ग.)
संगठन में पद :- गंगालूर एलजीएस सदस्य
ईनाम राशि :- 01 लाख रूपये (पद पर छ0ग0शासन द्वारा)
वर्ष 2016 में जनताना सरकार अध्यक्ष गोपी के द्वारा मिलिशिया में भर्ती किया गया बाद एलजीएस सदस्य के रूप में वर्ष 2018 दिसम्बर तक काम कर रहा था। घटना में शामिल – वर्ष 2017 में हकवा नदी किनारें पुलिस नक्सल मुठभेड़ में शामिल था।
नेशनल पार्क एरिया के समर्पित नक्सली
3.गुडसा वाचम पिता ईरपा वाचम उम्र 29 वर्ष साकिन छोटे बोदली थाना बेदरे पद-सीएनएम कमाण्डर, पद पर धारित ईनाम – 1.0 लाख

4. राजू राम वाचम पित नरंगों वाचम उम्र 30 साकिन छोटे बोदली थाना बेदर पद-डीएकेएमएस उपाध्यक्ष, भरमार बंदूक सहित

05. लायसु वाचम पिता टुग्गे वाचम उम्र 25 वर्ष साकिन छोटे बोदली, थाना बेदरे, पद – सीएनएम सदस्य

06. मंगल दिवा पिता आयतु दिवा उम्र 18 वर्ष साकिन छोटे बोदली, थाना बेदरे पद- सीएनएम सदस्य

07. चिन्ना मज्जी पिता नारंगो मज्जी उम्र 19 वर्ष साकिन बोदली थाना बेदरे पद सीएनएम सदस्य

माड़ क्षेत्र में जनताना सरकार अध्यक्ष जोगी बडडे पिता गुडसा बडडे साकिन लंका जो वर्तमान में जेल में है, अपने सहयोगी अशोक पल्लो ताकीलोड़ उम्र 35 वर्ष एरिया कमाण्डर जाटलूर के द्वारा उपरोक्त सक्रिय माओवादियों को 03 वर्ष पूर्व दबाव पूर्वक संगठन में भर्ती कराया गया था । जो संगठन में शासन -प्रशासन की नीतियों के विरूद्ध प्रचार-प्रसार करने, नक्सलवाद की खोखली विचार धाराओं से बढ़ाचढ़ाकर बताकर ग्रामीण जनता को बरगलाने एवं नक्सली गतिविधियों में बड़े लीडरों के सहयोगी का काम करते थे । नक्सली मीटिंग में शामिल होने, फोर्स के आने जाने के रास्ते में स्पाईक लगाने, फोर्स मुव्हमेंट की सूचना देने आदि काम इनके द्वारा किया गया , बंद के दौरान मार्ग अवरूद्ध करना, नक्सली पर्चा, बैनर लगाना आदि का काम भी क्षेत्र में किया गया है ।

आत्मसमर्पित नक्सलियों को प्रोत्साहन स्वरूप 10-10 हजार रूपये नगद राशि प्रदान किया गया । इस अवसर पर उप महानिरीक्षक केरिपु बल श्री ओलाक अवस्थी, पुलिस अधीक्षक बीजापुर श्री गोवर्धन ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बीजापुर श्री दिव्यांग पटेल, अनुविभागीय अधिकारी, कुटरू श्री अशोक जोन पन्ना, थाना प्रभारी बेदरे निरीक्षक अमोल खलखो, अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे ।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!