छत्तीसगढ़
प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से मवेशी की मौत


Ro. No.: 13171/10
सीजीटाइम्स। 24 मई 2019
बीजापुर। माओवादियों के लगाए प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से एक मवेशी की मौत हो गई है। सुरक्षा बल के जवानों को निशाना बनाने माओवादियों ने प्लांट किया था प्रेशर IED। बताया जा रहा है कि बीजापुर-गंगालूर मार्ग पर चेरपाल के नज़दीक हुआ ब्लास्ट। कोतवाली थानाक्षेत्र का मामला। पुलिस अधीक्षक गोवर्धन ठाकुर ने घटना की पुष्टि की है।