सीजीटाइम्स। 29-05-2019
जगदलपुर। प्रदेश में शराबबंदी के बजाय शराब दुकान खुलने के समय में किए गए बदलाव को लेकर भाजपा नगर अध्यक्ष राजेन्द्र बाजपेयी ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में पूर्णतः शराब बन्दी के वादे कर सत्ता में आई कांग्रेस पार्टी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में जनता को लगातार धोखे पे धोखा दिए जा रही है। प्रदेश सरकार चुनाव पूर्व अपने घोषणापत्र में जनता से किए गए वादों से लगातार मुकरती जा रही है।
भारतीय जनता पार्टी जगदलपुर नगर अध्यक्ष राजेन्द्र बाजपेयी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर शराब दुकानों पर शराब विक्रय की समय सीमा 2 घण्टे बढ़ा कर पूर्णतः शराब बन्दी के जनता से किए गए अपने वादे से सरकार मुकर गई है। लगता है लोकसभा चुनावों में पार्टी को मिली करारी हार का बदला सरकार प्रदेश की जनता से ले रही है। ॠण माफी, बेरोजगारी भत्ता और बिजली बिल हाफ के अपने झूठे वादे से प्रदेश के किसानों, युवाओं एवं बिजली उपभोक्ताओं को धोखा देने वाली ये सरकार प्रदेश में नशाखोरी की प्रवृत्ति पर लगाम लगाना तो दूर उसे और बढ़ाने पर उतारू हो गई है। सरकार का यह फैसला कांग्रेस पार्टी के चाल चरित्र और चेहरे को उजागर करता है।
भाजपा नगर अध्यक्ष ने कहा है कि प्रदेश सरकार के फैसलों से जनता आक्रोशित है। हवा हवाई विद्युत व्यवस्था से जनता परेशान हो चुकी है। प्रदेश की जनता ने अपना आक्रोश लोकसभा चुनाव में खुलकर प्रकट किया जिसके परिणामस्वरूप प्रदेश मे कांग्रेस को करारी हार मिली। और ये एक संकेत है की जनता को धोखा देकर ज्यादा लम्बी दूरी तय नहीं की जा सकती है। कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र में किए गए पूर्ण शराब बन्दी के अपने वादे को सरकार पूरा करे और शराब दुकानों मे शराब विक्रय के समय में कि जा रहीज 2 घण्टे की वृद्धि के आदेश को निरस्त कर शराब विक्रय समय सीमा मे 4 घण्टे की कटौती कर प्रदेश मे पूर्ण शराब बन्दि की दिशा में कदम आगे बढ़ाए।
890949 929554Amazing post will probably be linking this on a few websites of mine maintain up the very good function. 537039
102280 422426Id always want to be update on new blog posts on this internet site , bookmarked ! . 703335