खनिज का अवैध परिवहन करते पकड़े गए सात वाहन

सीजीटाइम्स। 14 जून 2019
जगदलपुर। खनिज विभाग द्वारा बुधवार और गुरूवार को नेगानार, नगरनार, तारापुर एंव जगदलपुर मार्ग में वाहनों की औचक जांच के दौरान अवैध खनिज का परिवहन करते हुए पाए जाने पर सात वाहनों को रेत और चूना पत्थर के साथ जब्त कर लिया गया।
प्रभारी खनिज अधिकारी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार बचेली निवासी वाहन चालक श्री गजलूराम को अपंजीकृत टिप्पर में चूनापत्थर का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया। बकावण्ड निवासी वाहन चालक श्री अर्जुन के टिप्पर क्रमाकं सीजी 18 एम 3840 को, चोडीमेटावाड़ा निवासी श्री मगलू राम के टिप्पर क्रमांक सीजी- 14 ए 2210, पोटानार निवासी श्री भगचन्द सेठिया के टिप्पर क्रमांक सीजी 17 एच 3909 को चूना पत्थर का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया। इसके साथ ही बागनपाल निवासी श्री जोगेन्द्र के टिप्पर क्रमाकं सीजी 17 केएन 8153, टाकरागुड़ा निवासी नरसिम्हा के टिप्पर क्रमांक सीजी 17 एच 3549 , जगदलपुर निवासी श्री गणेश यादव के टिप्पर क्रमांक सीजी 17 केआर 2528 को जगदलपुर में रेत का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया।