स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से मासूम बुलबुल की मौत की जांच हेतु कांग्रेस ने किया जांच-दल का गठन, परिजनों से मिलने पहुंचेगी गृहनिवास

Ro. No. :- 13171/10

बीजापुर। बीजापुर जिले से स्वाथ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आयी है। ऑक्सीजन खत्म हो जाने से 5 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई थी।

माटवाड़ा आश्रम के पहली कक्षा में पढ़ रही बुलबुल कुड़ियम कुछ दिनों से निमोनिया की बीमारी से पीड़ित थी, जिसका ईलाज बीजापुर जिला अस्पताल में चल रहा था। नाजुक हालत को देखते हुए आज 3 बजे एम्बुलेंस में ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम के साथ बुलबुल को मेडिकल कालेज जगदलपुर रेफर कर दिया गया लेंकिन जगदलपुर पहुचने से पहले ही नेशनल हाईवे क्रमांक 63 में तोकापाल के पास सिलेंडर में ऑक्सीजन खत्म हो जाने से बुलबुल की मौत हो गई। परिजनों ने बुलबुल की मौत के लिए स्वस्थ्य विभाग को जिम्मेदार ठहराया है।

इस पूरे मामले में कांग्रेस ने प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को आड़े लेते हुए कहा कि विभाग की लापरवाही की वजह से मासूम बुलबुल की मौत हुई है। माटवाड़ा कन्या आश्रम में अध्ययनरत् बुलबुल की मौत की जांच को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने टीम का गठन किया है। उक्त टीम बुलबुल के गृहनिवास के लिए रवाना होगी व परिजनों से मुलाकात कर, मामले से संबंधितों पर कार्यवाही की मांग करेगी।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!