आगजनी की घटना में शामिल स्थायी वारंटी गिरफ्तार, थाना बेदरे की कार्यवाही

Ro. No. :- 13220/2

सीजीटाइम्स। 18.06.2019

बीजापुर। थाना बेदरे से उप निरीक्षक निर्मल जांगड़े, नरेश बंजारे व जिलाबल द्वारा एरिया डॉमिनेशन एवं फरार आरोपियों की तलाश हेतु ग्राम मुरकीनार की ओर रवाना हुये थे। मुखबीर की सूचना के आधार पर ग्राम मुरकीनार, मुकरम के मध्य जंगल से एक स्थायी वारण्टी तेलम चिन्ना पिता ईरमा उम्र 45 वर्ष साकिन मुकरम थाना कुटरू को पकड़ा गया।
आरोपी वर्ष 2009 में ग्राम बंदेपारा में धान से भरे ट्रेक्टर को आग लगाने की घटना में शामिल था। जिसकी तलाश पुलिस को लम्बे समय से थी।

उक्त आरोपी के विरूद्ध थाना बेदरे के प्रकरण क्रमांक 226/2014 अपराध क्रमांक 01/2009 धारा 435, 147, 148, 149, भादवि0 25, 27 आर्म्स एक्ट में न्यायालय द्वारा जारी एक स्थायी वारण्ट होने से थाना बेदरे में विधिवत्‌ गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!