श्रमजीवी पत्रकार संघ ने ‘संतोष पुनेम’ को दी श्रद्धांजलि

सीजीटाइम्स। 20 जून 2019

जगदलपुर। पत्रकार संतोष पुनेम की नक्सलियों द्वारा की गई निर्मम हत्या की निंदा करते हुए छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ बस्तर संभाग ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। ज्ञात हो कि संतोष पुनेम लंबे समय तक पत्रकारिता के दौरान हिंदसत, प्रखर समाचार, हरिभूमि से जुड़े रहे थे। सलवा जुडूम अभियान में नक्सलवाद का विरोध करना और स्थानीय विकास के पक्षधर होना क्या अनुचित कहा जा सकता है? यह यक्ष प्रश्न है। पुनेम के हत्यारे नक्सलियों की जितनी निंदा की जाए कम है।
संतोष पुनेम को पत्रकारों ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए इस दुखद घड़ी में परिजनों को दारूण दुख सहने का संबल प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश सचिव सुधीर जैन, संभागीय अध्यक्ष राकेश पांडे, संभागीय उपाध्यक्ष महेंद्र विश्वकर्मा, कौशल संदूजा एवं अक्कू खान, महासचिव गुप्तेश्वर राव सोनी, सचिव रितेश पांडे, संगठन सचिव नवीन गुप्ता, रणजीत सिंह बक्शी नरेंद्र पाणिग्राही, शिखर जैन, बस्तर जिलाध्यक्ष बहाब खान, जिला सचिव निजाम रहमान, सुनील साह, अशोक नायडू, सुनील निषाद, तेजराज सिंह, प्रशांत गजभिये, उमेश पाढ़ी, बीरबल रात्रे, हेमंत संदूजा, संदीप पांडे, कुरपति कश्यप, ललित जोशी, सहित बड़ी संख्या में पत्रकार साथी उपस्थित थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

6 thoughts on “श्रमजीवी पत्रकार संघ ने ‘संतोष पुनेम’ को दी श्रद्धांजलि

  1. 860393 643765I enjoyed reading this a lot I actually hope to read more of your posts within the future, so Ive bookmarked your blog. But I couldnt just bookmark it, oh no.. When I see quality websites like this 1, I like to share it with other people So Ive produced a backlink to your site (from 443750

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!