छत्तीसगढ़

कार्यों में उदासीनता बरतने पर कमिश्नर ने आरईएस के कार्यपालन अभियंता को किया निलंबित

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

सीजीटाइम्स। 20 जून 2019

जगदलपुर। बस्तर संभाग के कमिश्नर अमृत कुमार खलखो ने कार्य के प्रति घोर लापरवाही और उदासीनता बरतने पर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग जगदलपुर के कार्यपालन अभियंता पी. के. मेश्राम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय अधीक्षण अभियंता कार्यालय ग्रामीण यांत्रिकी सेवा बस्तर संभाग निर्धारित किया गया है।

कमिश्नर श्री खलखो ने यह कार्रवाई जिला पंचायत बस्तर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के प्रतिवेदन के आधार पर की है। निलंबित कार्यपालन अभियंता श्री मेश्राम पर निर्माण कार्यों में अनियमितता के संबंध में जवाब प्रस्तुत नहीं करने, निर्माण कार्यों की यथोचित माॅनीटरिंग नहीं किये जाने तथा उच्च अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना किए जाने का आरोप है। श्री मेश्राम के विरूद्ध विभागीय जांच भी प्रस्तावित की गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!