मंत्री कवासी लखमा की प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेसियों में कुर्सी को लेकर हुई तनातनी

सीजीटाइम्स। 20 जून 2019
जगदलपुर। उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने गुरुवार की सुबह कांग्रेस पार्टी के विगत छ: माह के कार्यकाल का लेखाजोखा बताने प्रेसवार्ता आयोजित की थी। इस दौरान मंत्री सहित स्थानीय विधायक रेखचंद जैन और जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा भी मौजूद थे। इस पत्रकारवार्ता में वर्तमान और पूर्व जिला अध्यक्ष के बीच कुर्सी को लेकर तनातनी हो गई।
बता दें कि प्रेसवार्ता में मंत्री कवासी लखमा के बाजू में पूर्व और वर्तमान जिला अध्यक्ष बैठे हुए थे। प्रेसवार्ता शुरू होने के बाद बस्तर प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल भी वहां पहुंचे। जिसके बाद वर्तमान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने अपनी कुर्सी उन्हें दी और प्रोटोकॉल की बात कहते हुए पूर्व अध्यक्ष को हटने कहा लेंकिन पूर्व जिला अध्यक्ष उमाशंकर शुक्ला उनकी बात को नरजअंदाज करते हुए कुर्सी से नहीं हटे। इस बात को लेकर दोनों में विवाद शुरु हो गया।
वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने विवाद बढ़ता देख दोनों को शांत करने की कोशिश की। लखेश्वर बघेल हाथ जोड़कर निवेदन करते नजर आए, मंत्री लखमा ने भी बैठने को आग्रह किया लेंकिन तब तक यह मीडिया में चर्चा का विषय बन चुका था। जिसके बाद जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा प्रेसवार्ता छोड़कर वहां से निकल गए। जबकि पूर्व जिला अध्यक्ष उमाशंकर शुक्ल यथास्थान बैठे रहे। उन्होंने बस्तर प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, नारायणपुर विधायक व वर्तमान जिला अध्यक्ष तीनों के लिए कुर्सी नहीं छोड़ पाए। इसके चलते नारायणपुर विधायक चंदन कैश्यप को भी सामने पत्रकारों के बीच बैठना पड़ गया।
देखें वीडियो..