

Ro. No.: 13171/10
सीजीटाइम्स। 21 जून 2019
जगदलपुर। भारतवर्ष की सनातन कालिन योग कला को सम्पूर्ण विश्व में प्रचलित कर इस विधा का लाभ सकल विश्व को दिलाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल का परिणाम, अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस भाजपा कार्यालय जगदलपुर में भी मनाया गया।
भारतीय जनता पार्टी जगदलपुर नगर द्वारा आयोजित 5 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ आज प्रातः 07:30 बजे भाजपा जिलाध्यक्ष बैदुराम कश्यप, श्रीनिवास मद्दी एवं भाजपा नगर अध्यक्ष राजेन्द्र बाजपेयी के द्वारा माँ भारती के छायाचित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर हुआ। योग प्रशिक्षक पी. एस. साहू ने उपस्थित जनों को योगाभ्यास करवाया । योगाभ्यास समापन के पश्चात् बैदुराम कश्यप ने योग दिवस के अवसर पर सभी को बधाई देते हुए योगाभ्यास कराने के लिए योग प्रशिक्षक साहू का आभार माना।
इस अवसर पर विद्या शरण तिवारी, योगेन्द्र पाण्डेय, श्रीधर ओझा, लक्ष्मी कश्यप, रामाश्रय सिंह, सुधीर शर्मा, आर्येन्द्र आर्य, श्रीपाल जैन, दंतेश्वर नायडू, खेमसिंह देवांगन, राजपाल कसेर, घनश्याम बघेल, राधा बघेल, सेजमणी बघेल, राधिका यादव, निर्मल पाणीग्राही, योगेश ठाकुर, दिगम्बर राव, पितामह नायक, अभय दीक्षित, अमर झा, किशोर साहू, हरिबंधु आदि ने योगाभ्यास किया।