शा.क.उ.मा.विद्यालय-2 की छात्राओं ने योग दिवस पर सीखे एकाग्र चित्त के योग

सीजीटाइम्स। 21 जून 2019
जगदलपुर। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2 जगदलपुर में 5वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्राचार्य श्रीमती सुधा परमार के मार्गदर्शन पर समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं समस्त छात्राओं द्वारा योगाभ्यास किया गया। जिनमें विभिन्न प्रकार के योगासन जैसे सूर्यनमस्कार, अनुलोम विलोम, कपाल भारती आदि सम्मिलित थे।
प्राचार्य द्वारा योग से मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले लाभों को भी बच्चो को बताया गया। इस दौरान विशेष रूप से बच्चों का मन एकाग्र करने वाले योग भी बताए गए। इस योगाभ्यास में स्कूल के एनसीसी, एनएसएस के बच्चों के साथ उनके अधिकारी पायल पांडेय, लेफ्टिनेंट हेमपुष्पा ध्रुव, श्रुलिता तिग्गा, गाइड प्रभारी मीरा हिरवानी एवं स्कूल स्टाफ उपस्थित थे।