मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ पत्रकार वासुदेवन के निधन पर किया शोक व्यक्त

Ro. No. :- 13220/2

सीजीटाइम्स। 22 जून 2019

जगदलपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर के वरिष्ठ पत्रकार के.के. वासुदेवन के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा है कि श्री वासुदेवन बस्तर अंचल की पत्रकारिता के महत्वपूर्ण स्तम्भ थे। उन्होंने अपने लगभग 20 वर्षों की पत्रकारिता में बस्तर की जनता के आवाज को मुखरता और निर्भीकता से सामने लाया। उनका आकस्मिक निधन बस्तर की पत्रकारिता को रिक्तता प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री ने श्री वासुदेवन के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
उल्लेखनीय है कि श्री वासुदेवन शासकीय सेवा से निर्वत होने के बाद बस्तर से पत्रकारिता की शुरुआत की । उन्होंने देशबंधु, अमृतसन्देश, बस्तर किरण में लंबे समय तक काम किया। वे वर्तमान में समअप मेल में कार्यरत थे। श्री वासुदेवन पिछले कुछ महीनों से अस्वस्थ चल रहे थे। आज मध्यप्रदेश के देवास में उनका निधन हो गया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!