छत्तीसगढ़राजनीति

भाजपाइयों ने मनाया बलिदान दिवस

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

सीजीटाइम्स। 23 जून 2019

जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में भाजपा प्रेरणाश्रोत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 66वीं पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनायी गई। भाजपा जगदलपुर इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यवक्ता के रूप में अपने उदगार व्यक्त करते हुए प्रदेश महामंत्री डॉ. सुभाऊ कश्यप ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जीवन शैली एवं विचार प्रत्येक कार्यकर्त्ता के लिए पथ प्रदर्शक का कार्य करेगा। हमें उनके विचारों एवं संगठन के प्रति उनके समर्पण शक्ति को जीवन में अपनाना चाहिए।

पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने सब को साथ लेकर संगठन को आगे बढाने का जो गुण डॉ. मुखर्जी जी में था, वो बहुत कम लोग में मिलता है। साथ ही श्रीनिवास मिश्रा ने अपने उद्बोधन में डॉ. मुखर्जी की जीवनी पर प्रकाश डाला।

विद्याशरण तिवारी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को माँ भारती का सच्चा सेवक बताया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का आधार सांस्कृतिक राष्ट्रवाद उन्हीं की देन है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा नगर अध्यक्ष राजेन्द्र बाजपेयी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को स्वतंत्र भारत का प्रथम बलिदानी बताया। कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाए रखने के लिए संघर्ष करने वाले डॉ. मुखर्जी देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान के विरोधी थे। उन्होंने देशवासियों से कहा था या तो मैं आपको पूरे देश के लिए एक संविधान दूंगा या फिर अपने प्राणों का बलिदान दूंगा और फिर कश्मीर में ही बिना परमिट प्रवेश करते हुए गिरफ्तारी के दौरान ही संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी मौत ने देश का एक सच्चा सेवक खो दिया। सांसद के रूप में आक्रामक विपक्ष की भूमिका के जनक थे। एक बार जवाहर लाल नेहरू ने उनसे कहा था कि मैं संघ की विचारधारा को कुचल दूंगा, तो डॉ. साहब ने नेहरू जी को जवाब दिया था कि हम भारतीय राजनीति में आप की इस कुचलने वाली मनोवृत्ति को ही कुचल डालेंगे।

कार्यक्रम का संचालन सुधीर शर्मा एवं आभार रजनीश पाणीग्राही ने किया। इस दौरान संतोष बाफना, श्रीनिवास मद्दी, योगेंद्र पांडे, के.के. द्विवेदी, उमाकांत सिंह, खेमसिंह देवांगन, आलोक अवस्थी, आशुतोष पॉल, संतोष त्रिपाठी, शैलेश श्रीवास्तव, अभय दीक्षित, नरसिंह राव, दिगम्बर राव, बी. जयराम, रंजीत पांडे, बबलू दूबे, योगेश ठाकुर, घनश्याम बघेल, धनसिंह नायक, प्रकाश झा, विनीत शुक्ला, इंद्रा सिन्हा, मधुमिता कश्यप, सीएच भारती, सुरेश गुप्ता, राजा यादव, विक्रम यादव, नवीन ठाकुर, अमन शर्मा, जयराम दास, कृष्णा निषाद, अरूण नेताम सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!