कमिश्नर ने जेई पाॅजिटिव ग्राम करका का किया भ्रमण, स्वास्थ्य शिविर को जारी रखने के निर्देश, प्रभावित बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार, प्रभावित बच्चे की बहन के स्वास्थ्य की निगरानी रखने के निर्देश

सीजीटाइम्स। 24 जून 2019

जगदलपुर। बस्तर संभाग के कमिश्नर श्री अमृत खलखो ने दरभा विकासखंड के ग्राम करका के 6 वर्षीय बालक मोहन मंडावी में जैपनीज इनफ्लाईटीस पाॅजिटिव पाए जाने पर आज उनके गांव का भ्रमण किया। उन्होंने करका में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का भी अवलोकन किया और ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर सतत निगरानी रखने और इस बीमारी की रोकथाम के लिए हर संभव कदम उठाने के निर्देश डाॅक्टरों को दिए। कमिश्नर ने डाॅक्टरों के साथ प्रभावित बच्चे घर भी गए और क्यूलेक्स के लार्वा के स्रोत ढूढंने के निर्देश डाॅक्टरों को दिए। डाॅक्टरों ने घर के पास जमा पानी सहित हर संभावित स्थानों की जांच की, लेकिन लार्वा नहीं मिला। कमिश्नर ने कहा कि जब बच्चे को जैपनीज इनफ्लाईटीस पाॅजीटिव पाया गया है, तो उसके स्रोत का पता लगाकर लार्वा को नष्ट किया जाए।

उल्लेखनीय है कि ग्राम घोड़ेमुण्डापारा के चार वर्षीय भवानी पिता मंगलू की जैपनीज इनफ्लाईटीस से मृत्यु होने बाद पूरा प्रशासन सर्तक हो गया है। दरभा विकासखंड के ग्राम करका के चार वर्षीय मोहन मंडावी पिता बामन मंडावी में जैपनीज इनफ्लाईटीस के लक्षण दिखाई देने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा तुरंत उसे डिमरापाल के मेडिकल काॅलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक डाॅ. आर.एन. पाण्डेय ने बताया कि समय पर अस्पताल में भर्ती करने के कारण मोहन मंडावी के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। इसी गांव में छह वर्षीय बालक ललित पिता सम्पत लाल को भी जैपनीज इनफ्लाईटीस पाॅजीटिव पाया गया है। इसे भी डिमरापाल मेडिकल काॅलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बच्चे का स्वास्थ्य भी अब सामान्य है। कमिश्नर श्री अमृत कुमार खलखो ने आज इस गांव के भ्रमण के दौरान डाॅक्टरों के अलावा ग्रामीणों से भी बात की। उन्होंने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधानी बरतना जरूरी है। उन्होंने ग्रामणों से कहा कि वे अपने बच्चों को बतख और सुअरों से दूर रखें, क्योंकि बच्चों में यह बीमारी फैलती है। प्रभावित बालक मोहन मंडावी के घर में सुअर पालन किया जा रहा है, उनके घर की बाड़ी में बतख भी मिले। कमिश्नर ने बतख और सुअरों की भी जांच करने के निर्देश डाॅक्टरों को दिए।

स्वास्थ्य शिविर में कमिश्नर ने डाॅक्टरों से कहा कि गांव के प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ ही उनके खासकर बच्चों के स्वास्थ्य पर सतत निगरानी रखी जाए। उन्होंने इस बीमारी से बचने के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने गांव में स्वास्थ्य शिविर को लगातार जारी रखने कहा है। गांव में क्यूलेक्स मच्छर को मारने के लिए फागिंग मशीन के जरिये धुआं करने तथा दवा का छिड़काव करने के निर्देश दिए। डाॅक्टरों ने बताया कि दवा और धुएं का छिड़काव किया जा चुका है। ग्राम करका में 221 घर है और सभी घरों के सभी सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। स्वास्थ्य अमला द्वारा घर-घर जाकर भी सर्वे किया जा रहा है। कमिश्नर ने ग्राम के उप स्वास्थ्य केन्द्र में पानी और बिजली का कनेक्शन तत्काल करने के निर्देश जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिए। कमिश्नर के साथ स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक डाॅ. आर.एन. पाण्डेय और मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. देवेन्द्र नाग भी उपस्थित थे।

सड़क नहीं होने से पैदल जाना पड़ा अधिकारियों को: सड़क बनाने के निर्देश

जैपनीज इनफ्लाईटीस पाॅजीटिव पाए गए बच्चे मोहन मंडावी के घर तक कोई भी पहुंच मार्ग नहीं है। यह घर गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर है और रास्ता पहाड़ी होने के कारण गाड़िया नहीं जा सकती। सड़क नहीं होने के कारण कमिश्नर श्री खलखो और अन्य अधिकारी पैदल ही बच्चे के घर तक गए। कमिश्नर ने बच्चे के घर तक नरेगा से सड़क निर्माण कराने के निर्देश जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिए।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

10 thoughts on “कमिश्नर ने जेई पाॅजिटिव ग्राम करका का किया भ्रमण, स्वास्थ्य शिविर को जारी रखने के निर्देश, प्रभावित बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार, प्रभावित बच्चे की बहन के स्वास्थ्य की निगरानी रखने के निर्देश

  1. 20801 901765Thank you for this great post! It has long been incredibly useful. I wish that you will carry on posting your knowledge with us. 637099

  2. 480231 757378Thank you, Ive recently been seeking for info about this topic for ages and yours could be the greatest Ive located out so far. But, what in regards to the bottom line? Are you sure concerning the supply? 548551

  3. 565844 669787Found your weblog and decided to have a study on it, not what I typically do, but this weblog is great. Awesome to see a website thats not spammed, and actually makes some sense. Anyway, excellent write up. 70485

  4. 282696 391948I located your weblog web site on google and check a couple of of your early posts. Proceed to sustain up the quite great operate. I just extra up your RSS feed to my MSN News Reader. Looking for ahead to reading extra from you later on! 167911

  5. 992505 361205Hoping to go into business venture world-wide-web Indicates revealing your products or services furthermore companies not only to ladies locally, but nevertheless , to numerous prospective clients in which are online in most cases. e-wallet 413442

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!