सीजीटाइम्स। 24 जून 2019

जगदलपुर। बीजापुर जिले में ओडीएफ गड़बड़ी के बारे में खबर प्रकाशन से नाराज बीजापुर के जिला पंचायत सीईओ राहुल वेंकट ने बीजापुर के पत्रकारों को केबिन में बुलाकर मारने की धमकी देते हुए तथा उनके कैमरे और मोबाइल छीन लिये, साथ ही नियमों का हवाला देते हुए धमकाने की कोशिश की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सीईओ जिला पंचायत ने 8 पत्रकारों को कार्यालय बुलाया और उनसे हुज्जत कर केबिन के अंदर ही पीटने की धमकी दी। पीड़ित पत्रकारों में से न्यूज 18 के सवांददाता मुकेश चंद्राकर और आईएनएच सवांददाता युकेश चंद्राकर का कैमरा तथा मोबाइल छीन लिया, इतना ही नहीं अन्य पत्रकारों ईश्वर, मुख्तार खान, लोकेश झाड़ी, पंकज दाऊद, गुप्तेश्वर जोशी को देख लेने और कार्यालय के कर्मचारियों से पिटवाने की धमकी भी दी।

श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश सचिव सुधीर जैन, संभागीय अध्यक्ष राकेश पांडे, महासचिव गुप्तेश्वर राव सोनी, जिलाध्यक्ष अब्दुल वाहब खान ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए सीईओ के विरूद्ध अविलंब कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान पत्रकार सुधीर जैन, राकेश पांडे, गुप्तेश्वर राव सोनी, महेंद्र विश्वकर्मा, अब्दुल वाहब खान, नरेंद्र पाणिग्राही, योगेश पाणिग्राही, नवीन गुप्ता एवं निजाम रहमान उपस्थित थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

5 thoughts on “सीईओ के द्वारा पत्रकारों से हुज्जत कर मोबाईल व कैमरा छीनने के विरोध में छगश्रप संघ ने कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री के नाम आयुक्त एवं आईजी को सौंपा ज्ञापन”
  1. 345898 711549Very efficiently written story. It will be useful to anybody who employess it, including me. Keep up the good function – canr wait to read far more posts. 333983

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!