पत्रकारों के आंदोलन को मिला सर्व आदिवासी समाज का साथ

सीजीटाइम्स। 25 जून 2019
रविन्द्र मोरला, बीजापुर। जिले में पत्रकारों के आंदोलन को मिला सर्व आदिवासी समाज का समर्थन। सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी पहुंचे पत्रकारों के धरना स्थल। पदाधिकारियों की मांग- जल्द हो बेलगाम CEO पर कार्रवाई। कदम से कदम मिलाकर इस आंदोलन में पत्रकारों के साथ रहेंगा सर्व आदिवासी समाज। ज़िला पंचायत CEO के दुर्व्यवहार से आहत हैं प्रदेश भर के पत्रकार। ज़िला पंचायत CEO पर कार्रवाई और प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं ज़िले के पत्रकार।