सीजीटाइम्स। 27 जून 2019
रविन्द्र मोरला, बीजापुर। जिले के मद्देड़-भोपालपटनम मार्ग पर आज दोपहर तकरीबन 1 बजे मोटरसाइकिल सवार दंपत्ति सड़क दुर्घटना में घायल हो गये। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त दंपत्ति मद्देड़ से भोपालपटनम की ओर जा रहे थे। इस दौरान बाईक में पीछे बैठी महिला की साड़ी पिछले चक्के में फंसने से गाड़ी स्लीप होकर अनियंत्रित होकर गिर पड़ी। जिससे दोनों दंपत्ति को चोटें आयीं। जिसके बाद घटना स्थल पर मौजूद लोगों से एम्बुलेंस बुलाकर घायल दंपत्ति को प्राथमिक उपचार हेतु भोपालपटनम भेज दिया।