जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जगदलपुर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन

सीजीटाइम्स। 01 जुलाई 2019
जगदलपुर। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जगदलपुर में 10 जुलाई को सुबह 11 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से फील्ड आफिसर के 100 पद, रिस्क आफिसर के 20 पद, एवं ब्रांच आॅपरेशन मैनेजर के 20 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिला रोजगार एवं मार्गदर्शन केन्द्र के उप संचालक ने बताया कि इन सभी पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12 वीं उत्तीर्ण है तथा वेतन 9 हजार से 16 सोलह हजार तक है। इच्छुक आवेदक जिला रोजगार कार्यालय जगदलपुर में उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।