नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक तीन दिवसीय बस्तर प्रवास पर, कल 22 जुलाई को सीधे लोहंडीगुड़ा पहुंचेंगे

सीजीटाइम्स। 21 जुलाई 2019
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक कल 22 जुलाई से 24 जुलाई तक तीन दिवसीय बस्तर प्रवास पर रहेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक सोमवार 22 जुलाई को राजधानी रायपुर से नेता प्रतिपक्ष श्री कौशिक सड़क मार्ग से सीधे लोहंडीगुड़ा पहुंचेंगे। जहां वे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 6:00 बजे लोहंडीगुड़ा से जगदलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। सर्किट हाउस जगदलपुर में कार्यकर्ताओं से भेंट व रात्रि विश्राम करेंगे।
23 जुलाई मंगलवार को सुबह 8:30 बजे सड़क मार्ग से दंतेवाड़ा रवाना होंगे। जहां श्री कौशिक स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे और रात्रि विश्राम भी वही होगा।
24 जुलाई को सुबह 8:00 बजे नेता प्रतिपक्ष श्री कौशिक दंतेवाड़ा से सीधे राजधानी रायपुर के लिए रवाना होंगे।