त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस का विमानतल पर हुआ भव्य स्वागत

सीजीटाइम्स। 23 जुलाई 2019

रायपुर। त्रिपुरा के राज्यपाल के रूप में छत्तीसगढ़ के माटीपुत्र रमेश बैस की नियुक्ति के पश्चात उनके प्रथम छत्तीसगढ़ आगमन पर भव्य स्वागत हुआ। छत्तीसगढ़ी संस्कृति एवं परम्परानुसार पंथी नृत्य, राउत नाचा, ढोल गाजे बाजें के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं, नेताओं ने जोशीला स्वागत किया। जैसे ही श्री बैस विमानतल से बाहर निकले भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से उन्हें लाद दिया। कार्यकर्ताओं में उनके स्वागत की होड़ मची हुई थी। श्री बैस ने भी विन्रमता पूर्वक सभी कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया। स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष एवं विधायक नारायण चंदेल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू, पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, श्रीचंद सुन्दरानी, नंदकुमार साहू, देवजी भाई पटेल, सच्चिदानंद उपासने, संजय श्रीवास्तव, राजीव कुमार अग्रवाल, गुलाब टिकरिया, संतोष उपाध्याय, श्रीमती लक्ष्मी बघेल, कोमल जंघेल, नवीन मारकण्डेय, श्याम बैस, अशोक बजाज, छगनलाल मूंदड़ा, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, श्रीमती चन्नी वर्मा, केदारनाथ गुप्ता, संजय ढीढी, महेश बैस, मोहन एंटी, अशोक पांडेय, सुभाष तिवारी, गोवर्धन खंडेलवाल, सूर्यकांत राठौर, नारायण भूषाणिया, डॉ. जे पी शर्मा, मनोज प्रजापति, सत्यम दुवा, बजरंग खंडेलवाल, बिन्दु महेश्वरी, श्यामसुन्दर अग्रवाल, जयंती पटेल, बॉबी कश्यप, योगी अग्रवाल, जितेन्द्र धुरंधर, सीमा साहू, अनिता महानंद, श्याम चावला, अकबर अली, मुकेश शर्मा, डा. सलीम राज, मिर्जा एजाज बेग, आरिफ मखमुर खान, रामकृष्ण धीवर, आशीष अग्रवाल, मीनल चौबे, संजूनारायण सिंह ठाकुर, सुरेन्द्र पाटनी, भरत वर्मा, शिवजलम दुबे, फुग्गा भाई, ओंकार बैस, मुरली शर्मा, अनुराग अग्रवाल, छगन चौबे, अमरजीत बक्शी, शैलेन्द्री परगनिहा, अमित मैशरी, सचिन मेघानी, सुभद्रा तंबोली, पदमा चंद्राकर, आकाश दुबे, मनोज वर्मा, सनत बैस, आशु चंद्रवंशी, विपिन पटेल, चुड़ामणि निर्मलकर, हरीश ठाकुर, श्यामा चक्रवर्ती, रामेश्वर पटेल, रामलाल साहू, कमलेश शर्मा, विनय ओझा, राजेश थोरानी, अनिल अग्रवाल, अमित साहू, अंजय शुक्ला, गोपी साहू, तुषार चोपड़ा सय्यद रजा़, सोनू सलूजा, अमरजीत छाबड़ा, वासु शर्मा, शारदा पटेल, सरिता वर्मा, महेन्द्र खोड़ियार, शशांक शुक्ला, सहित हजारों कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

10 thoughts on “त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस का विमानतल पर हुआ भव्य स्वागत

  1. 721184 268507Some truly exceptional articles on this internet site , thankyou for contribution. 676121

  2. 284283 600012I need to have to admit that that is 1 amazing insight. It surely gives a company the opportunity to have in around the ground floor and really take part in creating a thing special and tailored to their needs. 119727

  3. 974960 528859This internet internet site is often a walk-through rather than the details you wanted about it and didnt know who ought to. Glimpse here, and you will surely discover it. 606714

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!