सहायक आरक्षक की हत्या एवं बीजापुर-फरसेगढ़ बस में आगजनी की घटना में शामिल आरोपी समेत 1 स्थायी वारंटी गिरफ्तार

बीजापुर। जिले के सुरक्षा बलों को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि कचलारम के पास सिटी बस में आगजनी एवं सहायक आरक्षक सीताराम बाकड़े की हत्या का आरोपी तोयनार में घुम रहा है। सूचना पर थाना तोयनार से थाना प्रभारी उपनिरीक्षक ओमप्रकाश त्रिपाठी, उनि जितेन्द्र जायसवाल, उनि देवसिंह कोड़ोपी, पीसी डोंडियाल के साथ जिला बल एवं छसबल की संयुक्त टीम रवाना होकर घेराबंदी करते हुये आरोपी ‘कुंजाम हिड़मा’ पिता जोगा उम्र 28 वर्ष साकिन पटेलपारा गुज्जाकोंटा को पकड़कर पुछताछ एवं पंचनामा कार्यवाही उपरान्त थाना लाया गया। थाना तोयनार में 26 अगस्त को विधिवत गिरफ्तारी उपरान्त आज रिमाण्ड पर न्यायालय बीजापुर भेजा गया।
ज्ञात हो कि विगत छ: माह पूर्व बीजापुर-फरसेगढ़ मार्ग पर चलने वाली बस को कचलारम के पास नक्सलियों के द्वारा रोककर चेकिंग करते हुये अगजनी की घटना को अंजाम दिया गया था। घटना के दौरान मोटरसायकल से आ रहे लोगो की चेकिंग के दौरान सहायक आरक्षक सीताराम बाकड़े की पुलिस मे होने की शिनाखत होने पर नक्सलियों के द्वारा उनकी हत्या कर दी गई। उक्त घटना में शामिल आरोपियों के सबंध में मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर तोयनार में देखे जाने की सूचना पर घटना में शामिल आरोपी कुंजाम हिड़मा को पुलिस पार्टी के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।
1 स्थाई वारंटी गिरफ्तार, थाना तारलागुड़ा की कार्यवाही
थाना तारलागुड़ा से सउनि मधुसुदन ठाकुर के साथ जिला बल एवं छसबल की संयुक्त पार्टी नयापारा एवं दुधेड़ा की ओर एरिया डॉमिनेशन, रोड ओपनिंग नक्सली आरोपियों एवं वारंटियों की खोज में रवाना हुई थी। मुखबीर की सूचना पर ग्राम दुधेड़ा से थाना तारलागुड़ा के अपराध क्रमांक 03/2009 के फरार नक्सली आरोपी स्थाई वांरटी देवर रामबाबू पिता संटी उम्र 28 वर्ष साकिन कोत्तुर थाना तारलागुड़ा को पकड़ा गया। स्थाई वांरटी को थाना तारलागुड़ा में विधिवत कार्यवाही उपरान्त आज न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया।