सीजीटाइम्स। 25 जुलाई 2019

जगदलपुर। दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र और कृ़ित्रम अंग व सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए जिले में 19 अगस्त से शिविरों का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर डाॅ अय्याज तम्बोली ने बताया कि इन शिविरों में 40 प्रतिशित से अधिक अस्थि बाधित दिव्यांगों को ट्राईसिकल, व्हीलचेयर, बैशाखी, वाॅकर, सेलेटर, कैपिलर्स, 80 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगों को मोटराईज्ड ट्राईसिकल, 40 प्रतिशत से मूक बधिरों को कार्डलेस श्रवण यंत्र, दृष्टिबाधितों को स्मार्ट फोन, ब्लाईट, स्टीक, ब्रेल कीट, मानसिक दिव्यांगों को सीपी चेयर, एमआर किट एवं कृत्रिम अंग की आवश्यकता वाले दिव्यांगों को आवश्यकतानुसार कृत्रिम हाथ और पैर दिए जाएंगे।

इसके तहत तोकापाल, दरभा और बास्तानार के दिव्यांगजनों के लिए सामुदायिक भवन तोकापाल में 19 अगस्त को, जनपद पंचायत जगदलपुर और नगर निगम जगदलपुर के दिव्यांगों के लिए 20 अगस्त को सामुदायिक भवन आड़ावाल, लोहण्डीगुड़ा के दिव्यांगजनों के लिए 21 अगस्त को सामुदायिक भवन लोहण्डीगुड़ा, बकावंड क्षेत्र के दिव्यांगजनों के लिए 22 अगस्त को सद्भावना भवन बकावंड और जनपद पंचायत बस्तर व नगर पंचायत बस्तर क्षेत्र के दिव्यांगजनों के लिए 23 अगस्त को सद्भावना भवन बस्तर में शिविर आयोजित किए जाएंगे। कृ़ित्रम अंग व सहायक उपकरणों के लिए दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड या पहचान पत्र, राजस्व अधिकारी, पार्षद या सरपंच द्वारा जारी वार्षिक 1.80 लाख रुपए तक का आय प्रमाण पत्र और दिव्यांग दर्शित चार फोटो की आवश्यकता होगी। शिविर स्थल में दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक जैसे हड्डी रोग विशेषज्ञ, मानसिक रोग विशेषज्ञ, नाक-कान गला रोग विशेषज्ञ आदि तथा आय प्रमाण पत्र तैयार करने के लिए राजस्व अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

6 thoughts on “दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग वितरण हेतु लगाए जाएंगे शिविर”
  1. 729622 436872Excellently written write-up, doubts all bloggers offered exactly the same content because you, the internet can be a greater spot. Please keep it up! 665408

  2. 583818 945493Wow, incredible blog structure! How lengthy have you ever been blogging for? you made running a weblog look effortless. The full appear of your internet site is amazing, effectively the content material! 633675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!