सड़क किनारे खड़े ट्रकों पर तीसरे दिन लगातार कार्यवाही रही जारी, अब तक 36 ट्रकों पर 74 हजार 300 रुपए जुर्माना

सीजीटाइम्स। 25 जुलाई 2019
जगदलपुर। केशलूर रोड और धनपूंजी रोड पर खड़े ट्रकों पर लगातार तीसरे दिन आरटीओ और यातायात पुलिस दल द्वारा कार्यवाही जारी रही। इन तीन दिनों में सड़क किनारे खड़े 36 ट्रकों पर 74 हजार 300 रुपए का जुर्माना लगाया जा चुका है। गुरुवार को केशलूर रोड पर सड़क किनारे खड़े 9 ट्रकों पर 8 हजार 600 रुपए जुर्माना लगाया गया। इससे पहले मंगलवार को केशलूर रोड पर खड़े 10 ट्रकों पर 16 हजार रुपए, बुधवार को आड़ावाल रोड पर खड़ी 17 ट्रकों पर 49700 रुपए जुर्माना लिया गया। कलेक्टर डाॅ. अय्याज तम्बोली द्वारा निजी भू-स्वामियों के सहयोग से जगदलपुर शहर के आसपास सड़क किनारे खड़ी ट्रकों के व्यवस्थित पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसके तहत श्री पन्नालाल व्यास, श्री राजसिंह यादव, श्री शक्ति सिंह चैहान, श्री दरवारा सिंह, श्रीमती अंजु लंुकड़ एवं अन्य ट्रांसपोर्ट व्यावसायियों द्वारा उपलब्ध कराए गए स्थलों पर केशलूर मार्ग एवं धनपूंजी मार्ग में पांच स्थानांे पर पार्किंग की अस्थायी व्यवस्था की गई है। इन पार्किंग स्थलों पर ट्रकें पार्क हो रहे हैं। और जो राष्ट्रीय राजमार्गों पर खड़े ट्रकों पर जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है।