शिविरों के माध्यम से भाजपा करवा रही सदस्यता, वार्ड-वार्ड में शिविर का आयोजन कर पहुंच रहे अंतिम व्यक्ति तक

सीजीटाइम्स। 27 जुलाई 2019

जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी जगदलपुर मण्डल के द्वारा सदस्यता अभियान को लेकर शनिवार को शहर के महेन्द्र कर्मा वार्ड में शिविर का आयोजन किया गया। भाजपा जगदलपुर नगर अध्यक्ष राजेन्द्र बाजपेई, संयोजक सदस्यता अभियान मनीष पारख व महेन्द्र कर्मा वार्ड की पार्षद श्रीमती रोशन सिसोदिया के नेतृत्व में हुए आज के इस सदस्यता शिविर के दौरान वार्ड में लोंगो की उत्सुकता देखने को बनती थी कि इतनी भारी बरसात में भी लोग भाजपा के द्वारा लगाये गये कैम्प में आकर भाजपा के सदस्य बनने को आतुर थे। महेन्द्र कर्मा वार्ड में 90 सदस्यों ने भाजपा के द्वारा लगाये गये कैम्प में आकर स्वयं सदस्यता ग्रहण करने के लिए अपनी इच्छा जाहिर कर भाजपा के सदस्य बने।

इस अवसर पर उपस्थित जनों से संवाद करते हुए भाजपा नगर अध्यक्ष राजेन्द्र बाजपेयी ने कहा कि विश्व भर में सबसे अधिक सदस्यों वाली भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने पर आपका हार्दिक स्वागत है। 6 जुलाई से शुरू हमारे इस सदस्यता अभियान में रोज बड़ी संख्या मे लोग पार्टी के सदस्य बन रहे हैं। और इनमें भी महिलाओं की संख्या अधिक है । माननीय नरेन्द्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद महिलाओं के सम्मान एवं सशक्तीकरण के लिए खासकर गरीब परिवारों की महिलाओं के लिए जितने काम हुए उतने आज तक नही हुए। घर घर में शौचालय, उज्वला योजनान्तर्गत गैस कनेक्सन, प्रधानमंत्री आवास, एल इ डी बल्ब वितरण, 5लाख तक के मुफ्त इलाज के लिये आयुष्मान आरोग्य योजना सहित अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीब परिवारों को लाभ पहुंचाने का काम हुआ और जिन प्रदेशों में भाजपा की सरकारें हैं वहां निरंतर जारी है। जिन प्रदेशोंमें कांग्रेस की सरकार है वहां इन सारी कल्याणकारी योजनाओं को कांग्रेस सरकार के द्वारा बंद कर दिया गया है। दुनिया के सबसे लोकप्रिय और ताकतवर प्रधानमंत्री के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले मोदी जी के नेतृत्व मे देश को विश्व गुरू बनाने में आप सब भी भाजपा परिवार में शामिल हो कर अपना योगदान देने जा रहे हैं।

जगदलपुर सदस्यता अभियान के संयोजक मनीष पारख ने उपस्थित कार्यकर्ताओं व नये सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि, भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है हम सबको इस पार्टी का हिस्सा बनकर देश का विकास करने में सहयोग करना चाहिए। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सदस्यों की संख्या बढ़ाने के लिए कमर कस ली है। सदस्यता अभियान में लोग स्वेच्छा से पार्टी से जुड़ रहे हैं। पार्टी की ओर से जो भी लक्ष्य जगदलपुर इकाई को दिया गया है उससे ज्यादा सदस्य बनने के संकेत मिल रहे है। इसके लिए शहर के प्रमुख स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
महेन्द्र कर्मा वार्ड की पार्षद श्रीमती रोशन सिसोदिया ने भी अपने वार्ड के लोगों को भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनने और अपने अपने परिजनों को भी पार्टी का सदस्य बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि महिलाओं के सम्मान के लिए तथा गरीबों के कल्याण के लिए भारतीय जनता पार्टी ही चिंता करती है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही भूपेस बघेल ने चना,नमक सहित स्वास्थ्य बीमा योजना को बंद कर दिया ।

इस शिविर के दौरान मनोज सिसोदिया, शशि कौशल, बिन्दु ठाकुर, खिलेश्वरी सेन, मीरा ठाकुर, पदमा तिवारी, सुशीला कौशिक, सीमा ठाकुर, सहनाज बेगम, सरस्वती महानदी, रजनी दास, अनीता राव, सुकल सोनी, लक्ष्मी नाग, कुमारी बघेल, मालती राव, विजयलक्ष्मी चंदेल, लक्ष्मी नायडू, के. मालती राव, भारती नाग, प्रेमज्योति, मीना सोनार, लक्ष्मी सोनी व अन्य भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

3 thoughts on “शिविरों के माध्यम से भाजपा करवा रही सदस्यता, वार्ड-वार्ड में शिविर का आयोजन कर पहुंच रहे अंतिम व्यक्ति तक

  1. 820595 373040Visiting begin a business venture around the internet normally indicates exposing your products or services moreover provider not only to some individuals inside your town, but yet to plenty of future prospects who may be more than the internet several times. effortless internet business 802761

  2. 352747 4628Most beneficial gentleman speeches and toasts are created to enliven supply accolade up towards the wedding couple. Newbie audio system the attention of loud crowds need to always think about typically the excellent norm off presentation, which is their private. finest man speaches 677000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!