सीजीटाइम्स। 29 जुलाई 2019
जगदलपुर। बस्तर जिले में 28 जुलाई से लगातार हो रही बारिश और इससे उत्पन्न हालातों को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा चेतावनी जारी की गई है। ओडीसा में इन्द्रावती नदी के कैचमेंट एरिया मंे भी भारी बारिश हो रही है, इससे जिले में इन्द्रावती नदी में बाढ़ की संभावना को देखते हुए कलेक्टर डाॅ अय्याज तम्बोली ने सभी संबंधित विभागांे को जिले में इन्द्रावती नदी के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग और अन्य मार्गों के अवरूद्ध होने की संभावना को देखते हुए आम नागरिकों से अपने प्रवास को स्थगित रखने की अपील की है। लगातार बारीश होने के कारण कलेक्टर के निर्देश पर 29 जुलाई को जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय और निजी स्कूलों में अवकाश रखा गया।
कलेक्टर डाॅ. अय्याज तम्बोली ने बताया कि ओडीसा में इन्द्रावती नदी के कैचमेंट एरिया में भारी बारीश होने के कारण जिले में इन्द्रावती नदी में बाढ़ की आशंका है। 29 जुलाई को सवेरे 11 बजे तक जिले में इन्द्रावती नदी में पानी वार्निंग लेबल पर आ गया है। दोपहर बाद यह डेंजर लेबर को पार कर जाएगा और बाढ़ की स्थिति निर्मित हो जाएगी। इसे देखते हुए बाढ़ संभावित क्षेत्रों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और आवश्यक होने पर पुलिस की मदद लेने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि विशेष रूप से जिले के बकावण्ड, जगदलपुर और बस्तर क्षेत्र बाढ़ से ज्यादा प्रभावित होता है, इन क्षेत्रों में बाढ़ राहत एवं बचाव दलों को एहतियात कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अन्य मार्गों पर कई स्थानों पर पुल के उपर पानी बह रहा है, ऐसे स्थानों पर नजदीकी गांवों में राहत शिविर खोलकर यात्रियों को जरूरी सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टर ने विद्युत, बीएसएनएल और लोक निर्माण विभाग को अपने अमले को सतर्क रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि यह प्रयास किया जाए कि इन विभागों की सेवाएं बाधित ना हो और यदि होती भी है, तो तत्काल सुधार कार्य किया जाए। उन्होंने जगदलपुर के नगर निगम आयुक्त और जनपद पंचायत के सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से कहा है कि वे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मुनादी कराकर प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाएं। जिला मुख्यालय पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया। नियंत्रण कक्ष के दूरभाष 07782-223122 पर बाढ़ से संबंधित सूचना दी जा सकती है।
701931 920921Spot on with this write-up, I really assume this site wants way more consideration. Ill probably be once more to read far more, thanks for that info. 390979
47990 757015Delighted for you to discovered this internet site write-up, My group is shopping more often than not regarding this. This can be at this moment surely what I are already seeking and I own book-marked this specific internet site online far too, Ill often be maintain returning soon enough to look at on your unique weblog post. 564029
187675 553388Really intriguing information !Perfect just what I was seeking for! 180967
712821 665824Respect to web site author , some great entropy. 346911
747096 166249Thanks for blogging and i enjoy the blog posting so no public comments.,,,,,,,,,,, 433005
12748 644955Respect to post author, some amazing information . 76053