पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण जेटली का ऐम्स में निधन, 12:07 पर ली अंतिम सांस

सीजीटाइम्स। 24 अगस्त 2019

दिल्ली। देश में शोक की लहर पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का शनिवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया है। वह लंबे समय सांस लेने में दिक्कत की वजह से बीमार चल रहे थे। एम्स ने एक बयान जारी कर कहा है कि वे बेहद दुख के साथ सूचित कर रहे हैं कि 24 अगस्त को 12 बजकर 7 मिनट पर माननीय सांसद अरुण जेटली अब हमारे बीच में नहीं रहे। अरुण जेटली को 9 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था। एम्स के वरिष्ठ डॉक्टर उनका इलाज कर रहे थे।

ज्ञात हो कि खराब सेहत के चलते उन्होंने सक्रिय राजनीति से खुद को दूर कर लिया था। हालांकि, वह राज्यसभा के सदस्य थे। जेटली का इलाज अमेरिका में हो चुका था। जेटली के निधन का समाचार पाकर देश भर में शोक की लहर दौड़ गई है। बता दें कि गत 6 अगस्त को पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन हुआ और साथ ही आज देश के पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण जेटली का निधन होना देश के लिए अपूर्णीय क्षति है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!