नेशनल हाइवे-30 पर “ट्रक मालिक” ने लगाई फांसी

सीजीटाइम्स। 25 अगस्त 2019
जगदलपुर। नेशनल हाइवे से दुखद घटना की खबर है। जहाँ कोंडागांव के समीप ग्राम लजोडा वाहन क्रमांक- सी.जी.04 जे.सी.1018 वाहन मालिक “मन्नु तिवारी”, पिता सुरेश तिवारी, निवासी परपा नाका जगदलपुर ने कोंडागाँव लंजोड़ा के पास नेशनल हाइवे-30 पर अपनी ट्रक को सड़क किनारे रोककर समीप ही एक पेड़ पर रस्सी के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया है। कोंडागांव पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक के शव को फाँसी से उतार लिया है और पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बताया जा रहा है कि मृतक अपनी ट्रक में रायपुर से माल भरकर जगदलपुर की ओर जा रहा था। पुलिस ने माल से भरे हुए ट्रक को अपनी सुरक्षा में ले लिया है। वाहन की जाँच किये जाने पर प्राप्त दस्तावेजों से मृतक की पहचान की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार कोंडागांव पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी प्राप्त हुआ है जिसे मृतक “मुन्ना तिवारी” ने फांसी लगाने से पहले अपनी गाड़ी में छोड़ रखा था। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक ने सुसाइड नोट में व्यवसाय संबंधित कारणों से फाँसी लगाकर आत्महत्या करना बताया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और पूरे मामले की विवेचना में कोंडागांव पुलिस जुटी है।